corona update

Corona Update: बिहार में गुरूवार को मिले 250 नये मरीज, 5948 पहुंचा आंकड़ा, 3086 स्वस्थ हुए

बिहार में गुरूवार को कोरोना के 250 नये मरीज मिलने के बाद राज्य में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 5948 पहुंच गई है । स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किये गये आंकड़े के मुताबिक राज्य में 2686 एक्टिव केस है, जबकि 3086 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है । राज्य में अब तक 34 लोगों की कोरोना वायरस की चपेट में आकर मौत हुई है ।

स्वास्थ्य विभाग के पहले अपडेट में नवादा में एक, बेगूसराय में तीन, पूर्णिया में दो, सीवान में 23, जमुई में दो, औरंगाबाद में दो, भागलपुर में चार, बक्सर में दो, कटिहार में चार, लखीसराय में एक, किशनगंज में तीन, गया में दो, सारण में पांच, दरभंगा में एक, भोजपुर में नौ, कैमूर में 10, मधेपुरा में 17, रोहतास में छह, शेखपुरा में तीन, समस्तीपुर में तीन, मुजफ्फरपुर में एक, सीतामढ़ी में एक, अररिया में एक. सहरसा में एक और जहानाबाद में दो नये मरीज मिले हैं ।

वहीं दूसरे अपडेट में सहरसा में तीन, बेगूसराय में पांच, किशनगंज में एक, पटना में तीन, रोहतास में एक, औरंगाबाद में 17, सीवान में 37, अरवल में एक, नालंदा में दो, गोपालगंज में सात, दरभंगा में पांच, भागलपुर में छह, सारण में तीन, गया में दो, खगड़िया में सात, मुंगेर में 36, नवादा में चार और लखीसराय में एक मरीज मिला है।

बिहार में सबसे ज्यादा कोरोना से प्रभावित जिले:

पटना- 297 केस

भागलपुर- 295 केस

बेगूसराय- 290 केस

खगड़िया- 287 केस

रोहतास- 265 केस

मुंगेर- 265 केस

मधुबनी- 260 केस

पूर्णिया- 206 केस