GT VS LSG: मिचेल मार्श का धमाकेदार शतक, लखनऊ सुपरजाइंट्स ने गुजरात टाइटंस को रौंदा

0
GT VS LSG

(Image Credit- IPL X)

Spread the love

GT VS LSG: मिचेल मार्श के धमाकेदार शतक (Mitchell Marsh Century) की बदौलत प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी लखनऊ सुपरजाइंट्स ने गुजरात टाइटंस (GT VS LSG) को 33 रन से हरा दिया. इस हार से गुजरात टाइटंस के प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है.

लखनऊ सुपरजाइंट्स की इस सीजन यह छठी जीत है और टीम के एक मुकाबले अभी शेष हैं, वहीं गुजरात टाइटंस को इस सीजन चौथी हार मिली है.

लखनऊ सुपरजाइंट्स (GT VS LSG) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में दो विकेट पर 235 रन बनाए. मिचेल मार्श ने शतक जड़ा और 64 बॉल में 117 रन (10 चौके, 08 छक्के) की पारी खेली. मार्श का आईपीएल में यह पहला शतक है. एडेन मारक्रम ने 36 रन और निकोलस पूरन ने 27 बॉल में 56 रन (04 चौके, 05 छक्के) बनाए. ऋषभ पंत 06 बॉल में 16 रन (02 छक्के) बनाकर नाबाद रहे.

गुजरात टाइटंस (GT VS LSG) की टीम 236 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 202 रन ही बना सकी. शाहरुख खान ने सबसे ज्यादा 29 बॉल में 57 रन बनाए. शेरफन रदरफोर्ड ने 38 रन, शुभमन गिल ने 35 रन और जोस बटलर ने 33 रन बनाए. लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए विलियम ओ रूके को तीन सफलता मिली, वहीं। आवेश खान और आयुष बदोनी ने दो दो विकेट चटकाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *