India U19 Squad: वैभव सूर्यवंशी को इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया में मिली जगह, आईपीएल में मचाया है धमाल

(Image credit- IPL X)
India U19 Squad: आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद बिहार के 14 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को भारत अंडर 19 टीम में चुना गया है. बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे के लिए अंडर 19 टीम (India U19 Squad) का गुरुवार को ऐलान किया. इस टीम की कमान आयुष महात्रे को दी गई है. आयुष महात्रे आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं.
भारत की अंडर 19 टीम (India U19 Squad) 24 जून से 23 जुलाई तक इंग्लैंड में सीरीज खेलेगी. इस दौरे पर पांच मैचों की यूथ वनडे सीरीज मैच खेली जाएगी. इसके अलावा एक वॉर्म अप मैच और दो मल्टी डे मैच भी खेले जाएंगे.
आयुष महात्रे और वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में लगाया धमाल
आयुष महात्रे और वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) दोनों ने आईपीएल 2025 में जमकर धमाल मचाया.आयुष महात्रे ने आईपीएल 2025 के 6 मैचों में 206 रन बनाए, उनका स्ट्राइक रेट 187.27 का है. वहीं वैभव सूर्यवंशी ने सात मुकाबलों में 206.55 की स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए. वैभव ने आईपीएल में सिर्फ 35 गेंद में शतक लगाया, जो आईपीएल में किसी भी भारतीय का सबसे तेज शतक है.
MI VS DC: मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ में बनाई जगह, दिल्ली कैपिटल्स को हराया, सूर्या की तूफानी पारी
भारत की इंग्लैंड दौरे के लिए अंडर 19 टीम: (India U19 Squad)
आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (उप-कप्तान और विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, युद्धजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह
स्टैंडबाय खिलाड़ी: नमन पुष्पक, डी दीपेश, वेदांत त्रिवेदी, विकल्प तिवारी, अलंकृत रापोल (विकेटकीपर)
भारतीय अंडर 19 टीम का इंग्लैंड में शेड्यूल
24 जून: वॉर्म-अप मैच – लोबोरो यूनिवर्सिटी
27 जून: पहला वनडे – होव
30 जून: दूसरा वनडे – नॉर्थेम्पटन
2 जुलाई: तीसरा वनडे – नॉर्थेम्पटन
5 जुलाई: चौथा वनडे – वॉर्सेस्टर
7 जुलाई: पांचवां वनडे – वॉर्सेस्टर
12-15 जुलाई: पहला मल्टी-डे मैच – बेकेनहैम
20-23 जुलाई: दूसरा मल्टी-डे मैच – चेम्सफोर्ड