ICC Hall of fame: एमएस धोनी सहित सात दिग्गज क्रिकेटर्स आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल

0
ICC Hall of fame

(Image credit- X)

Spread the love

ICC Hall of fame: एमएस धोनी सहित सात दिग्गज क्रिकेटर्स को आईसीसी हॉल ऑफ फेम (ICC Hall of Fame) में शामिल किया गया है. सोमवार को आईसीसी की तरफ से इसकी घोषणा की गई. धोनी के अलावा ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन और साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला भी इसमें शामिल हैं.

आईसीसी हॉल ऑफ फेम (ICC Hall of Fame) में पांच पुरुष क्रिकेटर्स जिसमें धोनी, हेडन और अमला के अलावा डेनियल विटोेरी, ग्रीम स्मिथ शामिल हैं, वहीं दो महिला क्रिकेटर्स पाकिस्तान की सना मीर और इंग्लैंड की सारा टेलर को भी इसमें शामिल किया गया है.

धोनी ने भारत को दिलाया तीन आईसीसी खिताब

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 आईसीसी टी-20 विश्व कप, 2011 वनडे वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता. दोनों ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया. धोनी ने 90 टेस्ट में 38.08 की औसत से 4,876 रन जबकि विकेट के पीछे 294 शिकार किए. वहीं 350 वनडे में उन्होंने 50.57 की औसत से 10,773 रन बनाए, वहीं 444 को विकेट के पीछे से पवेलियन भेजा. इसके अलावा उन्होंने 98 टी20 में 37.60 की औसत से 1,617 रन बनाए, जबकि 91 बल्लेबाजों का शिकार किया.

Rinku Singh Engagement: रिंकू सिंह ने सपा सांसद प्रिया सरोज के साथ की सगाई

धोनी का आया रिएक्शन

धोनी ने इस सम्मान के बाद आईसीसी की तरफ से साझा किए गए बयान में कहा, आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होना सम्मान की बात है जो दुनिया भर के विभिन्न पीढ़ियों के क्रिकेटरों के योगदान को मान्यता देता है. उन्होंने कहा, ऐसे सर्वकालिक महान खिलाड़ियों के साथ आपका नाम याद किया जाना एक अद्भुत एहसास है, यह कुछ ऐसा है जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *