Ind vs Aus 3rd T20I: अर्शदीप- सुंदर ने किया कमाल, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया

0
Ind vs Aus 3rd T20I

(Image Credit- BCCI X)

Spread the love

IND VS AUS 3rd T20I: वाशिंगटन सुंदर की आक्रामक पारी की बदौलत भारत ने तीसरे टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ भारतीय टीम ने सीरीज में वापसी की है. पांच मैचों की सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है.

सीरीज का चौथा मैच छह नवंबर को खेला जाएगा. मैच में तीन विकेट लेने वाले अर्शदीप सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. सीरीज का चौथा मैच 06 अक्टूबर को खेला जाएगा.

टीम इंडिया ने किया रिकॉर्ड चेज

ऑस्ट्रेलिया ने भारत (IND VS AUS 3rd T20I) के सामने जीत के लिए 187 रन का लक्ष्य रखा था, ऑस्ट्रेलिया के लिए टिम डेविड और मार्कस स्टोयनिस ने अर्धशतकीय पारी खेली. भारत ने 18.3 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. वाशिंगटन सुंदर 23 बॉल में 49 रन बनाकर नाबाद रहे. इस मैदान पर यह सबसे बड़ा रन चेज है. वहीं होबार्ट में छह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया की पहली हार है.

भारत (IND VS AUS 3rd T20I) के लिए तिलक वर्मा (29), अभिषेक शर्मा (25) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (24) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं. वाशिंगटन को इस मैच में गेंदबाजी का मौका नहीं मिला लेकिन उन्होंने बल्ले से एकादश में अपने चयन को सही साबित किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *