IND VS AUS 4th T20I: अक्षर- वाशिंगटन ने किया कमाल, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी मात, सीरीज में 2-1 की बढ़त

0
Spread the love

IND VS AUS 4th T20I: भारत के 168 रन के टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 18.2 ओवर में 119 रन पर ढेर हो गई.

IND VS AUS 4th T20I

IND VS AUS 4th T20I (Image credit- BCCI X)

Spread the love

IND VS AUS 4th T20I: अक्षर पटेल के ऑलराउंड प्रदर्शन के बाद वाशिंगटन सुंदर की धारदार गेंदबाजी से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चौथे टी-20 मैच (IND VS AUS 4th T20I) में 48 रन से हरा दिया. भारत ने इस जीत के साथ पांच मैचों की सीरीज मे 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 168 रन का लक्ष्य रखा था, ऑस्ट्रेलिया की टीम 18.2 ओवर में 119 रन पर ढेर हो गई. सीरीज का पांचवां टी-20 मैच 08 नवंबर को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा.

वाशिंगटन सुंदर ने 1.2 ओवर में सिर्फ तीन रन देकर तीन विकेट लिए. बल्ले से नाबाद 21 रन की पारी खेलने वाले अक्षर पटेल ने दो विकेट अपने नाम किए. शिवम दुबे को भी दो सफलता मिली. अक्षर पटेल को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.

नाथन एलिस और एडम जंपा की शानदार गेंदबाजी

इससे पहले चौथे टी-20 मैच (IND VS AUS 4th T20I) में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीता. नाथन एलिस और एडम जंपा की गेंदबाजी के आगे भारतीय टीम आठ विकेट पर 167 रन ही बना सकी. एलिस (21 रन पर तीन विकेट) और जंपा (45 रन पर तीन विकेट) ने अंतिम ओवरों में भारत को लगातार झटके दिए जिससे एक समय दो विकेट पर 121 रन बनाकर अच्छी स्थिति में दिख रही भारतीय टीम बड़े स्कोर तक पहुंचने में नाकाम रही.

शुभमन गिल रहे भारत के टॉप स्कोरर

भारत (IND VS AUS 4th T20I) की तरफ से सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 39 गेंद में चार चौकों और एक छक्के से 46 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे. अभिषेक शर्मा (28), शिवम दुबे (22) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (20) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे। अक्षर पटेल ने अंत में 11 गेंद में नाबाद 21 रन बनाकर भारत का स्कोर 160 रन के पार पहुंचाया.

सीरीज का पहला मैच बारिश से रद्द हो गया था, दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली. भारत ने तीसरे और चौथे टी-20 मैच में जीत दर्ज कर सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *