Ind vs Eng 1st Test Day 1: यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के शतक से टीम इंडिया का दबदबा

0
Ind vs Eng 1st test Day 1

(image credit- BCCI X)

Spread the love

Ind vs Eng 1st Test Day 1: यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के शतक से भारत ने लीड्स टेस्ट के पहले दिन दमदार शुरुआत की है. पहले दिन का खेल (Ind vs Eng 1st Test Day 1) खत्म होने तक भारत ने तीन विकेट पर 359 रन बनाए हैं.

कप्तान शुभमन गिल 127 रन और उप कप्तान ऋषभ पंत 65 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद हैं.

पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच (Ind vs Eng 1st Test Day 1) में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी ने भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई. दोनों बल्लेबाजों ने 91 रन की साझेदारी की. राहुल 42 रन की पारी खेलकर आउट हो गए. डेब्यू मैच में साईं सुदर्शन ने निराश किया और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.

यशस्वी जायसवाल ने जड़ा शतक

यशस्वी जायसवाल ने शानदार पारी खेली और टेस्ट करियर का पांचवां शतक लगाया और 101 रन की पारी खेलकर आउट हुए. बेन स्टोक्स ने उनका विकेट हासिल किया. यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल के बीच 129 रन की साझेदारी हुई.

WTC 2025 Final: साउथ अफ्रीका ने खत्म किया 27 साल का ‘सूखा’, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खिताब जीता

कप्तान शुभमन गिल ने भी जड़ा शतक

बतौर कप्तान डेब्यू मैच में शुभमन गिल ने भी शानदार पारी खेली और टेस्ट करियर का छठा शतक लगाया. वह कप्तान के रूप में डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी भी बने हैं. इससे पहले विजय हजारे, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर और विराट कोहली यह कारनामा कर चुके हैं.

शुभमन गिल के अलावा ऋषभ पंत का बल्ला भी इस मैच में जमकर बोला और भारतीय विकेटकीपर ने अर्धशतकीय पारी खेली. पंत ने टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन भी पूरे कर लिए हैं. शुभमन गिल और ऋषभ पंत के बीच नाबाद 138 रन की साझेदारी हो चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *