Ind vs SA T20 Series: रोहित- कोहली सहित सात सीनियर खिलाड़ी को टी-20 सीरीज में दिया जायेगा आराम
1 min read
Indian cricket team (Photo-twitter)
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के बाद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलेगी. अब इस सीरीज से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक इस सीरीज (Ind vs SA T20 Series) में रोहित शर्मा, विराट कोहली सहित सात सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जायेगा.
टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज (Ind vs SA T20 Series) के बाद एक टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेलने आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे पर जाना है, जिसे देखते हुये घरेलू सीरीज में इन खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला लिया गया है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज और आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे पर बायो बबल नियम भी लागू नहीं होगा, जो खिलाड़ियों के लिये राहत की बात है.
सात खिलाड़ियों को दिया जायेगा आराम:
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, मो. शमी और जसप्रीत बुमराह को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में आराम दिया जा सकता है.
READ: Ind vs SA T20 Series: आईपीएल के बाद टी 20 सीरीज खेलने दक्षिण अफ्रीका की टीम आएगी भारत, देखें शेड्यूल
बता दें कि जून में दक्षिण अफ्रीका की टीम पांच मैचों की टी 20 सीरीज खेलने भारत आएगी. पांच मैचों की सीरीज (Ind vs SA Series) का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है, पहला मैच 09 जून को दिल्ली में खेला जाएगा.
खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.