CSK VS SRH

IPL 2022: चेन्नई सुपरकिंग्स की लगातार चौथी हार, सनराइजर्स हैदराबाद ने दर्ज की सीजन की पहली जीत

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में चेन्नई सुपरकिंग्स की हार का सिलसिला जारी है. शनिवार को खेले गये मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई (CSK VS SRH) को आठ विकेट से हरा दिया. इस सीजन में चेन्नई की यह लगातार चौथी हार है. चेन्नई ने हैदराबाद (CSK VS SRH) के सामने जीत के लिये 155 रन का लक्ष्य रखा था, हैदराबाद ने दो विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. सनराइजर्स हैदराबाद की इस सीजन की यह पहली जीत है.

इससे पहले डीवाई पाटिल स्टेडियम मुंबई में हैदराबाद (CSK VS SRH) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. चेन्नई की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट पर 154 रन बनाये. मोईन अली ने सबसे ज्यादा 48 रन (35 गेंद) की पारी खेली. अंबाती रायडू ने 27 रन और रविंद्र जडेजा ने 23 रन बनाये. उथप्पा ने 15 रन और ऋतुराज गायकवाड़ ने 16 रन का योगदान दिया. महेंद्र सिंह धोनी सिर्फ तीन रन बना सके. वाशिंगटन सुंदर और टी. नटराजन ने दो-दो विकेट लिये.

READ: आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर तेवतिया ने गुजरात को दिलाई जीत, रोमांचक मुकाबले में हारा पंजाब

लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम ने अभिषेक शर्मा की पारी से लक्ष्य को 17.4 ओवर में हासिल कर लिया. अभिषेक शर्मा ने 50 गेंद में 75 रन (पांच चौका, तीन छक्का) बनाये. केन विलियमसन ने 32 रन की पारी खेली. राहुल त्रिपाठी 15 गेंद में 39 रन और निकोलस पूरन पांच रन बनाकर नाबाद रहे.

खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुकइंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.