MI VS PBKS

IPL 2022: आईपीएल में आज मुंबई इंडियंस के सामने पंजाब किंग्स की चुनौती, किसका पलड़ा भारी ?

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में आज मुंबई इंडियंस के सामने पंजाब किंग्स (MI VS PBKS) की चुनौती होगी. मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में अब तक चार मैच खेले हैं और चारों ही मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है. वहीं पंजाब किंग्स को चार मैच में दो में जीत और दो में हार मिली है. एमसीए स्टेडियम पुणे में शाम साढ़े सात बजे से मैच खेला जायेगा.

पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. आज में मैच (MI VS PBKS) में बेहतर प्रदर्शन कर मुंबई जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी. वहीं पंजाब किंग्स की बात करें तो पंजाब ने इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपरकिंग्स जैसी टीमों का मात दी है, हालांकि कोलकाता और गुजरात के हाथों पंजाब को हार का सामना करना पड़ा. पंजाब की टीम इस साल बेहतर खेल रही है, ऐसे में मुंबई को पंजाब से सावधान रहना होगा.

हेड हू हेड:

दोनों ही टीमों (MI VS PBKS) के बीच अब तक 28 मुकाबले खेले गये हैं, जिसमें 15 बार मुंबई इंडियंस को जबकि 13 बार पंजाब किंग्स को जीत मिली है. 2019 से दोनों टीमों के बीच छह मुकाबले हुये हैं, तीन बार पंजाब और तीन बार मुंबई को जीत मिली है.

पंजाब किंग्स के लिये लियाम लिविंगस्टोन, शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, ओडियन स्मिथ और शाहरूख खान फॉर्म में है, हालांकि कप्तान मयंक अग्रवाल का बल्ला अभी भी खामोश है. गेंदबाजी की कमान कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार और राहुल चाहर के कंधों पर होगी. राहुल चाहर पिछले सीजन में मुंबई का हिस्सा थे.

मुंबई इंडियंस की बात करें तो ईशान किशन, सूर्य कुमार यादव, तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ियों ने अब तक बेहतर प्रदर्शन किया है, मगर कप्तान रोहित शर्मा, कॉयरन पोलार्ड जैसे खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं. गेंदबाजी में भी जसप्रीत बुमराह ने अब तक निराश किया है. सीनियर खिलाड़ियों का फॉर्म में नहीं होना मुंबई के लिये चिंता की बात है. मुंबई की टीम में आज काफी बदलाव देखने को मिल सकता है.

संभावित प्लेइंग-11:

मुंबई इंडियंस:

इशान किशन, रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्य कुमार यादव, तिलक वर्मा, कॉयरन पोलार्ड, फेबियन एलन, मुरगन अश्विन/मयंक मार्कण्डेय, जसप्रीत बुमराह, टाइल मिल्स/रिले मेरेदिथ/जयदेव उनादकट, बसिल थंपी

पंजाब किंग्स:

मयंक अग्रवाल, शिखर धवन, भानुका राजपक्षे/जॉनी बेयरेस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, शाहरूख खान, ओडियन स्मिथ, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह और वैभव अरोड़ा

खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुकइंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.