Categories

March 27, 2023

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

IPL 2022: रबाडा और धवन ने दिलाई पंजाब किंग्स को जीत, गुजरात टाइटंस की दूसरी हार

1 min read
PBKS VS GT

(Photo- IPL Twitter page)

तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा की घातक गेंदबाजी और शिखर धवन की अर्धशतकीय पारी से आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस (PBKS VS GT) को आठ विकेट से हरा दिया. गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स के सामने जीत के लिये 144 रन का लक्ष्य रखा था, पंजाब की टीम ने दो विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. कगिसो रबाडा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. गुजरात टाइटंस की इस सीजन की दूसरी हार है. वहीं इस जीत के साथ ही पंजाब किंग्स ने इस सीजन में मिली हार का बदला भी ले लिया है.

इससे पहले गुजरात टाइटंस (PBKS VS GT) ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया. कगिसो रबाडा की गेंदबाजी के आगे गुजरात टाइटंस की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 143 रन ही बना सकी. साईं सुदर्शन ने 50 गेंद में 65 रन की पारी खेली. ऋद्धिमान साहा ने 21 रन, शुभमन गिल ने नौ रन, कप्तान हार्दिक पांड्या ने एक रन, डेविड मिलर ने 11 रन और राहुल तेवतिया ने 11 रन का योगदान दिया. राशिद खान खाता भी नहीं खोल सके. कगिसो रबाडा ने चार विकेट लिये. संदीप शर्मा और लिविंगस्टोन ने भी सधी हुई गेंदबाजी की.

READ: पैसे के अभाव में छोड़ी थी पढ़ाई, पोछा लगाने की नौकरी की, जानिये क्रिकेटर रिंकू सिंह की कहानी

पंजाब किंग्स ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य:

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स (PBKS VS GT) ने जॉनी बेयरेस्टो (01 रन) का विकेट जल्दी गंवा दिया. मगर इसके बाद शिखर धवन और भानुका राजपक्षे ने 87 रन की साझेदारी की. भानुका राजपक्षे 28 गेंद में 40 रन (पांच चौका, एक छक्का) बनाकर आउट हुये. शिखर धवन ने अर्धशतक जड़ा. पंजाब की टीम ने 16 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. शिखर धवन 53 गेंद में 62 रन (आठ चौका, एक छक्का) और लियाम लिविंगस्टोन 10 गेंद में 30 रन (दो चौका, तीन छक्का) रन बनाकर नाबाद रहे. पंजाब किंग्स की इस सीजन की दूसरी जीत है. इस जीत के साथ ही पंजाब की टीम प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है.

खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुकइंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.