Kevin Pietersen को मिली बड़ी जिम्मेदारी, आईपीएल में इस टीम के मेंटर बने

0
Spread the love

Kevin Pietersen ने 2014 के सीज़न के दौरान दिल्ली फ्रैंचाइजी की कप्तानी की थी, इसके अलावा उन्होंने 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का भी नेतृत्व किया था.

Kevin Pietersen

(Image credit- @Manishagola123 X)

Spread the love

Kevin Pietersen joins Delhi Capitals: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) को आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले बड़ी जिम्मेदारी मिली है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने केविन पीटरसन को टीम का मेंटर नियुक्त किया है.

केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) नए कोचिंग स्टाफ में शामिल होंगे, जिसमें हेमंग बदानी (मुख्य कोच), वेणुगोपाल राव (क्रिकेट निदेशक), मैथ्यू मॉट (सहायक कोच) और मुनाफ पटेल (गेंदबाजी कोच) शामिल हैं. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आईपीएल 2025 के लिए अभी कप्तान का ऐलान नहीं किया है.

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने 2014 के सीज़न के दौरान दिल्ली फ्रैंचाइजी की कप्तानी की थी, इसके अलावा उन्होंने 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का भी नेतृत्व भी किया था, 2016 में उनके रिटायरमेंट के बाद से यह आईपीएल में उनकी पहली कोचिंग भूमिका होगी.

AFG VS ENG: अफगानिस्तान ने किया बड़ा उलटफेर, इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर

मैं दिल्ली का लड़का हूं: केविन पीटरसन

वहीं दिल्ली का मेंटर बनाए जाने के बाद केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने एक्स पर लिखा, मैं दिल्ली का लड़का हूं और दिल्ली अपने घर लौटने के लिए बहुत उत्साहित हूं। क्या 2025 वह साल होगा जब हम आईपीएल ट्रॉफी उठाएंगे? ऐसा करने के लिए हम वह सब कुछ करेंगे जो हम कर सकते हैं!

पीटरसन का कैपिटल्स के मालिक जीएमआर समूह के साथ अच्छा रिश्ता है, उन्होंने एक डील में मदद की जिसके तहत जीएमआर समूह ने अक्टूबर 2024 में हैम्पशायर काउंटी का अधिग्रहण किया.

NZ VS BAN: रचिन रविंद्र से शतक से न्यूजीलैंड की धमाकेदार जीत, पाकिस्तान-बांग्लादेश का सपना टूटा

दिल्ली कैपिटल्स को पहले खिताब का इंतजार

दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल के 17 सीज़न में सिर्फ़ एक फ़ाइनल खेला है। वे 24 मार्च को अपने पूर्व कप्तान ऋषभ पंत की नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले के साथ अपने पहले आईपीएल खिताब की तलाश शुरू करेंगे.

Pak vs Ban: बारिश से रद्द हुआ पाकिस्तान-बांग्लादेश मुकाबला, आखिरी पायदान पर रही मेजबान टीम

केविन पीटरसन का करियर

केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने इंग्लैंड के लिए 104 टेस्ट, 136 वनडे और 37 टी-20 मैच खेले. उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 32 शतक और 13 हजार से ज्यादा रन है. आईपीएल के 36 मैच में उन्होंने एक शतक और चार अर्धशतक के साथ 1001 रन बनाए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *