Lords Test: इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को 22 रन से हराया, सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल की

(Image Credit- BCCI X)
Lords Test: टीम इंडिया को लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड के हाथों 22 रन से हार का सामना करना पड़ा. 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 170 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. रविंद्र जडेजा 61 रन बनाकर नाबाद रहे. इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स ने तीन तीन विकेट चटकाए.
इस जीत के साथ इंग्लैंड की टीम ने सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है. बेन स्टोक्स को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. दोनों देशों के बीच चौथा टेस्ट मैच 24 जुलाई से खेला जाएगा.
खेल के आखिरी दिन 58/4 से भारत ने पारी की शुरुआत की, मगर पहले घंटे में ही भारत ने ऋषभ पंत, केएल राहुल और वॉशिंगटन सुंदर का विकेट गवां दिया. लंच से पहले नितीश कुमार रेड्डी भी चलते बने. पंत और सुंदर का विकेट जोफ्रा आर्चर के नाम रहा. बेन स्टोक्स ने केएल राहुल को पवेलियन भेजा, नितीश रेड्डी क्रिस वोक्स का शिकार बने.
अकेले लड़े रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा ने अकेले संघर्ष किया मगर वह टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा सके. जडेजा ने लगातार चौथा 50 प्लस स्कोर बनाया. जडेजा ने बुमराह के साथ 35 रन और मोहम्मद सिराज के साथ 23 रन की साझेदारी की. बुमराह के रूप में बेन स्टोक्स ने तीसरा शिकार किया. टी ब्रेक के बाद शोएब बशीर ने सिराज को बोल्ड किया और इंग्लैंड को जीत दिला दी.
WTC पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर टीम इंडिया
भारतीय टीम इस हार के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई है. ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉप पर मौजूद है, वहीं श्रीलंका दूसरे और इंग्लैंड की टीम तीसरे स्थान पर है.