IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान बने ऋषभ पंत, जानिए उनके रिकॉर्ड्स
Rishabh Pant Captain: आईपीएल 2025 से पहले लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने ऋषभ पंत को अपना कप्तान (Rishabh Pant Captain) बनाया है. सोमवार को लखनऊ सुपरजाइंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने इसकी घोषणा की.
ऋषभ पंत आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं, लखनऊ की टीम ने उन्हें 27 करोड़ रुपए में खरीदा था. पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे कप्तान (Rishabh Pant Captain) भी बने हैं.
ऋषभ पंत का IPL रिकॉर्ड
01. ऋषभ पंत पहली बार 2021 में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान बनाए गए थे, हालांकि उनकी कप्तानी में दिल्ली की टीम IPL का खिताब नहीं जीत सकी.
02. ऋषभ पंत की कप्तानी में अब तक 43 मैच टीम ने खेले हैं, जिसमें 24 में टीम को जीत मिली है.
03. ऋषभ पंत ने IPL में अब तक 111 मैच खेले हैं. पंत ने IPL के 111 मैच की 110 इनिंग में 17 बार नॉट आउट रहते हुए 3284 रन बनाए हैं. पंत ने यह रन 35.31 की औसत और 148.93 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं.
04. ऋषभ पंत के नाम आईपीएल में एक शतक और 18 अर्धशतक है. उनके नाम IPL में 296 चौके और 154 छक्के हैं.
05. ऋषभ पंत ने बतौर विकेटकीपर IPL में 75 कैच लपके हैं और 23 बल्लेबाजों को स्टंप आउट किया है.