Marcus Stoinis ने लिया संन्यास, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका

0
Spread the love

Marcus Stoinis ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 71 वनडे मैच खेले हैं. 71 वनडे मैच में 64 इनिंग में उन्होंने 26.69 की औसत से 1495 रन बनाए हैं.

Marcus Stoinis

(Image credit- @cricketcomau X)

Spread the love

Marcus Stoinis retire: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया है. मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) चैंपिंयंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की टीम का हिस्सा थे, मगर अब उनके रिटायरमेंट की घोषणा के बाद टीम में किसी अन्य खिलाड़ी को शामिल किया जा सकता है. मार्कस स्टोइनिस हालांकि टी20 अंतरराष्ट्रीय में खेलना जारी रखेंगे.

मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) का संन्यास लेना ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि मिचेल मार्श पहले ही चोट की वजह से बाहर हो चुके हैं, जबकि कप्तान पैट कमिंस के भी खेलने की संभावना बेहद कम है. जोश हेजलवुड अभी पूरी तरह से रिकवर नहीं हो सके हैं.

IND VS ENG ODI Series: भारत इंग्लैंड वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल, हेड टू हेड, फ्री में कैसे देखें मैच ?

मार्कस स्टोइनिस का वनडे करियर

मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 71 वनडे मैच खेले हैं. 71 वनडे मैच में 64 इनिंग में उन्होंने 26.69 की औसत से 1495 रन बनाए हैं. वनडे में उन्होंने एक शतक और छह अर्धशतक लगाए हैं. वनडे में इंग्लैंड और भारत के खिलाफ उनका रिकॉर्ड शानदार है.

रोहित शर्मा संन्यास के सवाल पर भड़के, कहा- यहां सफाई देने नहीं आया हूं

रिटायरमेंट के बाद क्या बोले स्टोइनिस ?

वनडे से रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे क्रिकेट खेलना एक अविश्वसनीय यात्रा रही है, और मैं हरे और सुनहरे रंग के मैदान में बिताए हर पल के लिए आभारी हूं. उन्होंने आगे कहा, अपने देश का सर्वोच्च स्तर पर प्रतिनिधित्व करना कुछ ऐसा है जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगा. यह एक आसान निर्णय नहीं था, लेकिन मेरा मानना है कि मेरे लिए वनडे से दूर रहने और अपने करियर के अगले अध्याय पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित करने का यह सही समय है.

चैंपियंस ट्रॉफी में 22 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया का पहला मुकाबला

ऑस्ट्रेलिया का चैंपियंस ट्रॉफी में पहला मुकाबला 22 फरवरी को होगा. लाहौर में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले मैच में इंग्लैंड से भिड़ेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *