
(Image credit- Blackcaps X)
NZ VS BAN: रचिन रविंद्र के शतक की बदौलत न्यूजीलैंड की टीम ने बांग्लादेश (NZ VS BAN) को पांच विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. न्यूजीलैंड (NZ VS BAN) की इस जीत के साथ ही पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है. बांग्लादेश की हार ने न्यूजीलैंड के साथ-साथ टीम इंडिया को भी सेमीफाइनल में पहुंचा दिया है.
बांग्लादेश की टीम ने न्यूजीलैंड (NZ VS BAN) के सामने जीत के लिए 237 रन का टारगेट रखा था, न्यूजीलैंड की टीम ने 46.1 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. रचिन रविंद्र ने 105 गेंद में 112 रन (12 चौके, 01 छक्का) की पारी खेली. टॉम लैथम ने 55 रन और डेवॉन कोनवे ने 30 रन की पारी खेली. केन विलियमसन ने 05 रन बनाए, वहीं विल यंग खाता भी नहीं खोल सके. ग्लेन फिलिप्स 21 रन और माइकल ब्रेसवेल ने 11 रन की नाबाद पारी खेली.
मैच में बने रिकॉर्ड्स
ICC वनडे इवेंट में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज़्यादा शतक
04 शतक- रचिन रवींद्र (11 पारी)
03 शतक- केन विलियमसन (34 पारी)
03 शतक- नाथन एस्टल (35 पारी)
न्यूजीलैंड के लिए सबसे तेज 1000 वनडे रन (पारी के हिसाब से)
22 पारी – डेवोन कॉनवे
24 पारी – ग्लेन टर्नर
24 पारी- डेरिल मिशेल
25 पारी- एंड्रयू जोन्स
26 पारी- रचिन रविंद्र
28 पारी – विल यंग
IND VS PAK: पाकिस्तान के खिलाफ फिर दहाड़े कोहली, टीम इंडिया ने पाकिस्तान से लिया बदला
236 रन ही बना सकी बांग्लादेश की टीम
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश (NZ VS BAN) की टीम 50 ओवर में नौ विकेट पर 236 रन ही बना सकी. कप्तान नजमुल हसन शांतो ने सबसे ज्यादा 77 रन बनाए. जाकेर अली ने 45 रन की पारी खेली. न्यूजीलैड के लिए माइकल ब्रेसवेल ने चार विकेट चटकाए. दो विकेट विलियम ओ रूर्के के नाम रहा.