
(Image credit- ICC X)
Pak vs Ban: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक और मैच बारिश की भेंट चढ़ गया है. गुरुवार को खेला जाने वाला पाकिस्तान और बांग्लादेश (Pak vs Ban) का मुकाबला बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा. इस मैच में टॉस भी नहीं हो सका.
रावलपिंडी में लगातार हो रही बारिश के बाद निर्धारित समय से एक घंटे बाद मैच (Pak vs Ban) को रद्द करने का फैसला लिया गया. दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले और मेजबान पाकिस्तान की टीम ने ग्रुप ए में आखिरी पायदान पर अपने अभियान को समाप्त किया.
चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को नहीं मिली जीत
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान (Pak vs Ban) की टीम को जीत नहीं मिली. पाकिस्तान ने तीन मुकाबले खेले, जिसमें उसे दो मैच में हार का सामना करना पड़ा. पहले मैच में न्यूजीलैंड ने उसे हराया और दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने उसे मात दी. एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका.
Aus vs SA: बारिश की भेंट चढ़ा ऑस्ट्रेलिया- साउथ अफ्रीका मैच, टॉस भी नहीं हो सका
बांग्लादेश का भी नहीं खुला खाता
बांग्लादेश की टीम का चैंपियंस ट्रॉफी में जीत का खाता नहीं खुला. बांग्लादेश को भी भारत और न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा.
NZ VS BAN: रचिन रविंद्र से शतक से न्यूजीलैंड की धमाकेदार जीत, पाकिस्तान-बांग्लादेश का सपना टूटा
ग्रुप ए से न्यूजीलैंड और भारत ने सेमीफाइनल में बनाई जगह
चैपियंस ट्रॉफी ग्रुप से न्यूजीलैंड और भारत की टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है. दोनों टीमों ने अपने दोनों मुकाबले जीते हैं. सेमीफाइनल से पहले दो मार्च को भारत और न्यूजीलैंड की टीम आमने-सामने होगी, इस मैच की विजेता ग्रुप को टॉप करेगी.