
(Image credit- IPL X)
PBKS VS RR: यशस्वी जायसवाल के अर्धशतक, संजू सैमसन और रियान पराग के विस्फोटक पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आईपीएल 2025 में तीसरी जीत दर्ज की है. शनिवार को खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स (PBKS VS RR) को 50 रन से हरा दिया. पंजाब किंग्स को अपने घर में हार का सामना करना पड़ा है और इस सीजन टीम की भी यह पहली हार है.
राजस्थान रॉयल्स (PBKS VS RR) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 204 रन बनाए. यशस्वी जायसवाल ने 45 बॉल में 67 रन (03 चौके, 05 छक्के) ने सीजन का पहला अर्धशतक जड़ा. कप्तान संजू सैमसन ने 26 बॉल में 38 रन और रियान पराग ने 25 बॉल में नाबाद 43 रन (03 चौके, 03 छक्के) की पारी खेली. हेटमायर ने 20 रन (12 बॉल) और ध्रुव जुरेल ने 13 रन नाबाद (05 गेंद) का योगदान दिया.
पंजाब किंग्स की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले ओवर में ही प्रियांश आर्य (00) और कप्तान श्रेयस अय्यर (10) का विकेट गवां दिया. दोनों विकेट जोफ्रा आर्चर के नाम रहा. मार्कस स्टोइनिस (01) और प्रभसिमरन सिंह (18) भी बड़ी पारी नहीं खेल सके.
नेहाल बढ़ेरा ने जड़ा अर्धशतक
नेहाल बढ़ेरा (41 बॉल में 62 रन) और ग्लेन मैक्सवेल (21 बॉल में 30 रन) ने पारी को संभाला, मगर इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद पंजाब किंग्स का कोई और बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. शशांक सिंह 10 रन बनाकर नाबाद रहे. पंजाब किंग्स की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 155 रन ही बना सकी. जोफ्रा आर्चर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. संदीप शर्मा और महीश तीक्ष्णा को दो दो सफलता मिली.