Rahul Dravid ने दिया राजस्थान रॉयल्स को झटका, आईपीएल 2026 से पहले हेड कोच का पद छोड़ा

0
Rahul Dravid

(Image Credit- X)

Spread the love

Rahul Dravid Steps Down: आईपीएल 2026 से पहले राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को बड़ा झटका दिया है. राहुल द्रविड़ ने हेड कोच का पद छोड़ दिया है. राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी ने खुद इसकी जानकारी दी है. राजस्थान रॉयल्स ने अपने एक बयान में कहा क फ्रेंचाइजी ने द्रविड़ को एक बड़ी भूमिका की पेशकश की थी, लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान और मुख्य कोच ने यह पद नहीं लेने का फैसला किया है.

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) पिछले साल सितंबर 2024 में वह हेड कोच के रुप में टीम में लौटे थे, उनका अनुबंध लंबे समय के लिए था, लेकिन अचानक उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देकर सभी को हैरान कर दिया. द्रविड़ ने आईपीएल 2012 और 2013 में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की थी और साल 2014 और 2015 सीजन में टीम के मेंटर भी रहे थे.

राजस्थान रॉयल्स ने राहुल की तारीफ की

राजस्थान रॉयल्स ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए राहुल द्रविड़ की तारीफ की. फ्रेंचाइजी ने लिखा, राहुल कई वर्षों से रॉयल्स की यात्रा के केंद्र में रहे हैं, उनके नेतृत्व ने खिलाड़ियों की एक पीढ़ी को प्रभावित किया है, टीम के भीतर मजबूत मूल्यों का निर्माण किया है और फ्रेंचाइजी की संस्कृति पर एक अमिट छाप छोड़ी है, राजस्थान रॉयल्स उसके खिलाड़ी और दुनिया भर के लाखों प्रशंसक फ्रेंचाइजी के प्रति राहुल की उल्लेखनीय सेवा के लिए उनका हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं.

खिलाड़ियों और टीम प्रबंधन के बीच मतभेद बनी वजह !

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)के इस्तीफे के पीछे आईपीएल 2025 के दौरान खिलाड़ियों और टीम प्रबंधन के बीच मतभेद हो सकता है, पिछले सीजन के दौरान ऐसी कई खबरें आई थी, जिनमें खिलाड़ियों को टीम प्रबंधन से असंतुष्ट बताया गया था, इसमें एक कारण रियान पराग को कप्तान बनाना भी शामिल था. आईपीएल 2025 के दौरान द्रविड़ ने एक पैर की इंजरी के बावजूद कोचिंग की जिम्मेदारी संभाली थी.

आईपीएल 2025 में राजस्थान ने किया था निराश

राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 में काफी निराश किया था, राजस्थान की टीम 14 लीग चरण के मैचों में केवल चार जीत के साथ निराशाजनक तौर पर 9वें स्थान पर रही थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *