PBKS VS RCB: खिताब के करीब पहुंची RCB, चौथी बार आईपीएल के फाइनल में बनाई जगह

(Image Credit- IPL/BCCI)
PBKS VS RCB: जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा की घातक गेंदबाजी के बाद फिल साल्ट के विस्फोटक अर्धशतक से आरसीबी (PBKS VS RCB) की टीम आईपीएल खिताब के करीब पहुंच गई है.
आईपीएल 2025 के क्वालिफायर 1 आरसीबी ने पंजाब किंग्स (PBKS VS RCB) को आठ विकेट से हराकर चौथी बार आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई है. इससे पहले टीम ने साल 2009, 2011 और 2016 के फाइनल में पहुंची थी आरसीबी की टीम नौ साल बाद फाइनल में पहुंची है. फाइनल मुकाबला तीन जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
गुरुवार को खेले गए मैच में पंजाब किंग्स (PBKS VS RCB) की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 101 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा ने तीन-तीन विकेट लिए. आरसीबी की टीम ने इस लक्ष्य को 10 ओवर में लक्ष्य को दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. फिल साल्ट 27 बॉल में 56 रन बनाकर नाबाद रहे. कोहली ने 12 रन की पारी खेली. वहीं रजत पाटीदार 08 बॉल में 15 रन बनाकर नाबाद रहे. रजत पाटीदार ने विनिंग सिक्स लगाया. सुयश शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.
2008-2025: IPL Auction के हर सीजन के सबसे महंगे प्लेयर्स
पंजाब किंग्स के पास फाइनल में पहुंचने का एक और मौका होगा. पंजाब की टीम अब दूसरे क्वालिफायर में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की विजेता से भिड़ेगी