
(Image credit- IPL X)
RR VS KKR: केकेआर की टीम ने क्विंटन डि कॉक की धमाकेदार पारी (61 बॉल में नाबाद 97 रन) की बदौलत आईपीएल 2025 में पहली जीत दर्ज की है. बुधवार को खेले गए मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने राजस्थान रॉयल्स (RR VS KKR)को आठ विकेट से हराया. राजस्थान रॉयल्स को इस सीजन लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है. पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स को सनराइजर्स हैदराबाद ने मात दी थी.
राजस्थान रॉयल्स (RR VS KKR) की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 151 रन बनाए. ध्रुव जुरेल ने सबसे ज्यादा 33 रन की पारी खेली. यशस्वी जायसवाल ने 29 रन और रियान पराग ने 25 रन (15 गेंद) बनाए. कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर्स ने मैच में शिकंजा कसे रखा. वरुण चक्रवर्ती और मोइन अली ने दो-दो विकेट चटकाए. वहीं तेज गेंदबाज हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा के नाम दो-दो विकेट रहा. एक विकेट स्पेंसर जॉनसन को मिला.
केकेआर ने 17.3 ओवर में हासिल किया लक्ष्य
कोलकाता की टीम ने मोइन अली (05) और कप्तान अजिंक्य रहाणे (18) का विकेट जल्दी गंवा दिया, मगर डि कॉक ने मोर्चा संभाला और धुआंधार बल्लेबाजी की और अकेले दम पर कोलकाता नाइटराइडर्स को जीत दिलाई. उन्होंने अंगकृष रघुवंशी (17 बॉल में नाबाद 22 रन) के साथ नाबाद 83 रन जोड़े. डि कॉक ने अपनी पारी में 08 चौके और छह छक्के लगाए.