Shubman Gill ने कहा, इंग्लैंड में खलेगी रोहित- विराट की कमी, कप्तानी पर भी दिया बड़ा बयान

0
Spread the love

Shubman Gill ने कहा, मैं रोहित की तरह खिलाड़ियों को सुरक्षित महसूस कराना चाहूंगा, उन्हें सहज महसूस कराना चाहूंगा और मजबूत संबंध बनाना चाहूंगा.

Shubman Gill

(Image credit- X)

Spread the love

Shubman Gill: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी. इंग्लैंड के लिए रवाना होने से पहले टीम इंडिया के नए कप्तान शुभमन गिल ने कहा, इस दौरे पर भारतीय टीम को विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी की कमी खलेगी.

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने यह भी संकेत दिया कि वह रोहित शर्मा के कप्तानी मॉडल को अपनाएंगे – जो स्पष्ट संचार और खिलाड़ियों के बीच सुरक्षा की भावना पैदा करने पर आधारित है. इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम के रवाना होने से पहले मीडिया से बात करते हुए गिल ने कहा, भारतीय खिलाड़ियों पर हमेशा दबाव रहता है, सभी दौरों पर और इस बार भी ऐसा ही होगा.

विराट और रोहित की कमी खलेगी: गिल

भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कहा, निश्चित रूप से हमें विराट और रोहित की कमी खलेगी, वे लंबे समय से खेल रहे हैं और उनकी जगह लेना मुश्किल है.

मैं खिलाड़ियों को सुरक्षित महसूस कराना चाहूंगा: गिल

गिल ने कहा, मेरी कप्तानी की शैली मेरी अपनी होगी; यह अनुभव के साथ विकसित होगी, लेकिन रोहित की तरह, मैं खिलाड़ियों को सुरक्षित महसूस कराना चाहूंगा, उन्हें सहज महसूस कराना चाहूंगा और मजबूत संबंध बनाना चाहूंगा. गिल ने कहा, खिलाड़ियों को सुरक्षित महसूस करने की जरूरत है, तभी वे अपना 100 प्रतिशत दे सकते हैं. गिल ने कहा, इंग्लैंड की आक्रामक और जोखिम भरी शैली भारत को बेन स्टोक्स की टीम को हराने का मौका दे सकती है.

England Squad: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम का किया ऐलान

कप्तानी एक बड़ी जिम्मेदारी है: गिल

गिल (Shubman Gill) ने भारतीय टेस्ट टीम की अगुआई के सवाल पर कहा, यह एक बड़ी जिम्मेदारी है और मैं इस चुनौती का इंतजार कर रहा हूं. टीम के बल्लेबाजी संयोजन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा,हमारे पास बल्लेबाजी क्रम तय करने के लिए समय है, हमारे पास समय है.

वहीं टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर ने आईपीएल में दिखाए गए फॉर्म को देखते हुए श्रेयस अय्यर को दौरे के लिए बुलाने से इनकार नहीं किया, अय्यर के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, “अगर कोई खिलाड़ी फॉर्म में है तो उसे बुलाया जा सकता है, हम केवल 18 खिलाड़ियों को चुन सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *