SL VS BAN: श्रीलंका ने घर पर लगातार आठवीं सीरीज जीती, बांग्लादेश को तीसरे वनडे में धोया

(Image Credit- X)
SL VS BAN: कुसल मेंडिस (124) के छठे वनडे शतक की बदौलत श्रीलंका ने बांग्लादेश (SL VS BAN) को तीसरे वनडे मैच में 99 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ श्रीलंका ने वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है. श्रीलंका को घर पर लगातार आठवीं वनडे सीरीज में जीत मिली है.
जून 2023 से श्रीलंका की टीम ने अपने घर पर एक भी वनडे सीरीज नहीं गंवाई है. इस दौरान श्रीलंका ने भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज जैसी टीमों को मात दी है.
कुसल मेंडिस ने जड़ा शतक
तीसरे वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने 50 ओवर सात विकेट पर 285 रन बनाए. कुसल मेंडिस ने 114 बॉल की पारी में कुल 18 चौके लगाए. उन्होंने 95 बॉल में शतक लगाया और कप्तान चरिथ असलंका (58) के साथ 124 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की.
श्रीलंका के गेंदबाजों ने बरपाया कहर
286 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 39.4 ओवर में 186 रन पर ढेर हो गई. तौहीद ह्रदय (51) को छोड़कर कोई भी बांग्लादेशी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका. कप्तान मेहदी हसन मिराज ने 28 रन की पारी खेली. श्रीलंका के लिए असिथा फर्नांडो और दुष्मंता चमीरा ने तीन तीन विकेट चटकाए. दुनिथ वेल्लागे और वाणिंदु हसरंगा को दो दो सफलता मिली.