Categories

November 29, 2023

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

अनलॉक- 4 को लेकर जारी हुआ दिशानिर्देश, मेट्रो चलाने की इजाजत, स्कूल- कॉलेज रहेंगे बंद

1 min read
unlock 4

unlock 4

नई दिल्ली. अनलॉक 4 (Unlock 4) को लेकर केंद्र सरकार ने शनिवार को दिशानिर्देश जारी कर दिये हैं। स्कूल- कॉलेज को 30 सितंबर तक बंद रखने का फैसला लिया गया है। वहीं सात सितंबर से मेट्रो सेवा (Metro Service) की शुरूआत होगी। 21 सितंबर से धार्मिक आयोजनों में 100 लोगों को शामिल होने की भी इजाजत होगी।

केंद्र सरकार की तरफ से जारी किये गये गाइडलाइंस (Unlock 4 Guidelines) के मुताबिक 21 सितंबर से सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, खेल आदि से जुड़े समारोहों की अनुमति होगी। समारोह के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग सहित कोरोना से जुड़े नियमों का पालन करना होगा। 21 सितंबर से ओपन एयर थियेटर को भी खोलने की इजाजत दी गई है। सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क को अभी खोलने की इजाजत नहीें मिली है।

झारखंड में अनलॉक- 4.0 को लेकर गाइडलाइंस जारी, जानिये क्या खुलेंगे, क्या बंद रहेंगे ?

अनलॉक- 4 (Unlock 4) में सात सितंबर से मेट्रो को शर्तों के साथ चलाने की अनुमति दी गई है। 22 मार्च से मेट्रो सेवा बंद है। वहीं स्कूल- कॉलेज सहित तमाम शैक्षणिक संस्थान 30 सितंबर तक बंद रहेंगे। कंटनेमेंट जोन से बाहर 9 से 12वीं कक्षा तक के छात्रों को अपने परिवा%