
(Image credit- IPL/BCCI X)
MI VS RCB: विराट कोहली (42 बॉल में 67 रन) और रजत पाटीदार (32 बॉल में 64 रन) के अर्धशतक और देवदत्त पडडिकल (22 बॉल में 37 रन) और जितेश शर्मा (19 बॉल में 40 रन) की विस्फोटक पारी की मदद से आरसीबी की टीम ने आईपीएल 2025 में तीसरी जीत दर्ज की है. सोमवार को खेले गए मैच में आरसीबी ने मुंबई इंडियंस (MI VS RCB) को 12 रन से हरा दिया.
आरसीबी की टीम ने 10 साल बाद मुंबई इंडियंस को उसके घर में हराया है. आखिरी बार 2015 में आरसीबी को वानखेड़े में जीत मिली थी. मुंबई इंडियंस की इस सीजन की यह चौथी हार है.
आरसीबी (MI VS RCB) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 222 रन का लक्ष्य रखा था, मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 209 रन ही बना सकी. मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने 29 गेंद में 56 जबकि हार्दिक पंड्या ने 15 गेंद में 42 रन की पारी खेली. आरसीबी के लिए क्रुणाल पंड्या ने चार जबकि यश दयाल, जोश हेजलवुड ने दो-दो विकेट लिए.
कौन हैं प्रियांश आर्य, आईपीएल में 39 बॉल में जड़ा शतक, गंभीर से है कनेक्शन
आखिरी ओवर में मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 19 रन बनाने थे, क्रुणाल पांड्या ने इस ओवर में तीन विकेट लिए, जिसमें मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर और नमनधीर का विकेट शामिल था.