Who is Akash Choudhary: 11 बॉल में अर्धशतक, लगातार आठ छक्के, कौन हैं आकाश चौधरी जिन्होंने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड ?
Akash Choudhary World Record (Image credit- X)
Who is Akash Choudhary: मेघालय के क्रिकेटर आकाश चौधरी ने रविवार को इतिहास रच दिया. आकाश चौधरी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का कारनामा किया. आकाश चौधरी ने रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप मैच में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ सिर्फ 11 गेंद में अर्धशतक लगाया. इस अर्धशतकीय पारी की सबसे खास बात यह रही, उन्होंने एक ओवर में छह छक्के के साथ लगातार आठ छक्के लगाए. आकाश चौधरी से पहले फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सिर्फ रवि शास्त्री और गैरी सोबर्स ने एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे.
वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले दुनिया के तीसरे और लगातार आठ छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने हैं. आकाश Who is Akash Choudhary ने अपनी पारी में अरुणाचल के गेंदबाज लिमार डाबी को एक ही ओवर में 6 लगातार छक्के लगाए, अपनी अगली दो गेंदों पर भी आकाश ने छक्का लगाया. आकाश आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए थे. चौधरी ने 14 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाए.
Ind vs Aus 5th T20I: बारिश से रद्द हुआ पांचवां टी-20 मैच, भारत का सीरीज पर 2-1 से कब्जा
वेन व्हाइट का रिकॉर्ड तोड़ा
आकाश चौधरी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया और वेन व्हाइट का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. . साल 2012 में इंग्लैंड में काउंटी के खिलाड़ी वेन व्हाइट ने 12 गेंद पर अर्धशतक बनाया था. क्लाइव इनमान ने 1965 में 13 गेंद पर अर्धशतक लगाया था.
कौन हैं आकाश चौधरी ? (Who is Akash Choudhary)
25 साल के आकाश चौधरी ने साल 2019 में नागालैंड के खिलाफ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था. वह अब तक 30 फर्स्ट क्लास, 28 लिस्ट ए और 30 टी20 मैच खेल चुके हैं. आकाश के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 87, लिस्ट ए में 37 और टी20 में 28 विकेट दर्ज हैं. उन्होंने फर्स्ट क्लास में 503 रन और लिस्ट ए में 203 रन बनाए हैं. फर्स्ट क्लास में उनके नाम 3 बार 5 विकेट हॉल और एक बार 10 विकेट हॉल है.
