
(image credit- IPL X)
MI VS SRH: विल जैक्स के ऑलराउंड प्रदर्शन (02/13, 36 रन) के दम पर मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने घर में सनराइजर्स हैदराबाद (MI VS SRH) को चार विकेट से हराकर आईपीएल 2025 में तीसरी और लगातार दूसरी जीत दर्ज की है.
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (MI VS SRH) के बल्लेबाज मुश्किल पिच पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ 20 ओवर में पांच विकेट पर 162 रन ही बना सके, मुंबई इंडियंस ने 18.1 ओवर में टारगेट को हासिल कर लिया. सनराइजर्स हैदराबाद की इस सीजन यह पांचवीं हार है. विल जैक्स को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.
मैच की पूरी कहानी
मुंबई इंडियंस (MI VS SRH) की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया. बल्लेबाजों के लिए मुश्किल लग रही इस पिच पर मुंबई इंडियंस ने पहले ही ओवर में अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड को जीवनदान दिया. अभिषेक शर्मा ने 28 बॉल में 40 रन की पारी खेली. ईशान किशन (02) का बल्ला एक बार फिर खामोश रहा. नीतीश रेड्डी (19 रन) भी संघर्ष करते नजर आए. ट्रैविस हेड 29 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे.
हेनरिक क्लासेन ने 28 बॉल में 37 रन और अनिकेत वर्मा ने 08 बॉल में नाबाद 18 रन बनाए, जिससे सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 162 रन बना सकी. विल जैक्स ने 03 ओवर में 14 रन देकर दो विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और हार्दिक पांड्या को एक एक सफलता मिली.
कौन हैं प्रियांश आर्य, आईपीएल में 39 बॉल में जड़ा शतक, गंभीर से है कनेक्शन
रोहित- रिकल्टन ने दिलाई मुंबई को विस्फोटक शुरुआत
163 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने रोहित शर्मा (16 बॉल में 26 रन) की पारी से विस्फोटक शुरुआत की. रयान रिकेल्टन ने 31 रन की पारी खेली. विल जैक्स (26 बॉल में 36 रन) और सूर्य कुमार यादव (15 बॉल में 26 रन) ने अर्धशतकीय साझेदारी की.
हार्दिक पांड्या ने भी नौ बॉल में 21 रन बनाए. नमन धीर खाता नहीं खोल सके, मगर तिलक वर्मा ने नाबाद 21 रन की पारी खेलकर मुंबई इंडियंस को 18.1 ओवर में जीत दिला दी. तिलक वर्मा ने चौके के साथ मैच को खत्म किया.