Categories

November 29, 2023

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

World Cup 2023: श्रेयस- राहुल के शतक से भारत की लगातार नौवीं जीत, नीदरलैंड्स को 160 रन से हराया

1 min read

बेंगलुरू. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और केएल राहुल की शतकीय पारी और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से भारत ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लगातार नौवीं जीत दर्ज की है. रविवार को खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के आखिरी लीग मैच में भारत ने नीदरलैंड्स (Ind vs Ned) को 160 रन से हरा दिया. भारतीय टीम अब सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 15 नवंबर को मैदान में उतरेगी.

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर के 94 गेंद में 128 रन (10 चौके, 05 छक्के) और केएल राहुल के 64 गेंद में 102 रन (11 चौके, 04 छक्के) की मदद से 50 ओवर में चार विकेट पर 410 रन बनाए. शुभमन गिल ने 51 रन, रोहित शर्मा ने 61 रन और विराट कोहली ने 51 रन का योगदान दिया. नीदरलैंड्स के सामने जीत के लिए 411 रन का लक्ष्य था.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम 47.5 ओवर में 250 रन पर ढेर हो गई. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने दो दो विकेट चटकाए. विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी एक एक सफलता मिली.

केएल राहुल ने तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, जड़ा सबसे तेज शतक 

इस मैच में केएल राहुल वर्ल्ड कप का सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बने. उन्होंने 63 गेंद में शतक लगाया. केएल राहुल ने रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा, जिनके नाम वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ 64 गेंद में शतक लगाने का रिकॉर्ड था.

वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड ग्लेन मैक्सवेल के नाम है, जिन्होंने नीदरलैंड्स के खिलाफ 40 गेंद में शतक लगाया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published.