IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरूआत चैंपियंस ट्रॉफी के ठीक बाद यानि मार्च 2025 में होगी. इस सीजन आईपीएल में लगभग सभी टीमें बदली नजर आएंगी. मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले कप्तान के साथ लीग में उतरेगी. वहीं पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के लिए श्रेयस अय्यर को अपना नया कप्तान बनाया है. इनके अलावा लीग की पांच टीमों के कप्तान भी बदले नजर आएंगे. आइए जानते हैं कि अगले सीजन किन टीमों के नए कप्तान चुने जाएंगे.
गुजरात टाइटंस
आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की टीम से शुभमन गिल का पत्ता कट सकता है. नए कप्तान के रूप में राशिद खान और जोस बटलर का नाम चर्चा में है.
कोलकाता नाईट राइडर्स
कोलकाता नाइट राइडर्स को भी इस सीजन नया कप्तान मिलेगा. मेगा ऑक्शन में केकेआर ने अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर खरीदा था. इन दोनों में ये किसी एक को कप्तानी की जिम्मेदारी मिल सकती है.
दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स ने अपने कप्तान ऋषभ पंत को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले को रिलीज कर दिया था. टीम ने केएल राहुल को अपने साथ जोड़ा था, इसके अलावा अक्षर भी टीम का हिस्सा हैं. केएल राहुल और अक्षर पटेल को किसी एक को कप्तानी की जिम्मेदारी दी जा सकती है.
लखनऊ सुपर जायंट्स
लखनऊ सुपर जाइंट्स ने IPL 2025 नीलामी में ऋषभ पंत को 27 करोड़ में खरीदा है. इसके अलावा निकोलस पूरन (21 करोड़) को भी टीम ने मोटी रकम देकर रिटेन किया है. निकोलस पूरन या ऋषभ पंत टीम की कप्तानी के दावेदार हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले कप्तान फाफ डू प्लेसिस को रिलीज कर दिया था. टीम को इस सीजन नए कप्तान की तलाश है. विराट कोहली एक बार फिर टीम की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं, इसके अलावा रजत पाटीदार का भी चर्चा में है.