श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस सीरीज में स्टीव स्मिथ टीम के कप्तान होंगे, पैट कमिंस को इस सीरीज के लिए रेस्ट दिया गया है. ट्रैविस हेड टीम के उपकप्तान होंगे. श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट 29 जनवरी से खेला जाएगा.
नाथन मैक्स्वीनी जो भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती तीन मैचों में टीम का हिस्सा थे, उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका दिया है, वहीं खराब फॉर्म से जूझ रहे मिचेल मार्श को टीम से बाहर रखा गया है.
टीम में नाथन लियोन के साथ टॉड मर्फी और मैट कुहनेमैन को स्पिनर्स के रूप में टीम में शामिल किया गया है.
श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम:
स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कूपर कोनोली, ट्रेविस हेड (उप-कप्तान), जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मैट कुहनेमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, नाथन मैकस्वीनी, टॉड मर्फी, मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्ट