Team India for England T20I Series: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी 20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. भारतीय टीम में लंबे समय बाद मोहम्मद शमी की वापसी हुई है.
22 जनवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी 20 सीरीज खेली जाएगी. अक्षर पटेल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. इस टीम में वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई को भी मौका मिला है. वहीं विकेटकीपर के रूप में संजू सैमसन के साथ ध्रुव जुरेल को भी शामिल किया गया है.
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)
भारत-इंग्लैंड टी 20 सीरीज का शेड्यूल
22 जनवरी- पहला टी 20 मैच (कोलकाता)
25 जनवरी- दूसरा टी 20 मैच (चेन्नई)
28 जनवरी- तीसरा टी 20 मैच (राजकोट)
31 जनवरी- चौथा टी 20 मैच (पुणे)
02 फरवरी- पांचवां टी 20 मैच (मुंबई)
सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होंगे.