Categories

May 6, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

WI VS PAK: पाकिस्तान मजबूत स्थिति में, खेल के आखिरी दिन वेस्टइंडीज के सामने 280 रन की चुनौती

1 min read
Shaheen Afridi

Shaheen Afridi (Photo-ICC Twitter page)

पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज (WI VS PAK) के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शिकंजा कस लिया है. खेल के चौथे दिन तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी (Shaheen Afridi) की तूफानी गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज की पहली पारी 150 रन पर सिमट गई, उसके बाद पाकिस्तान ने 176/6 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी. पाकिस्तान ने दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के सामने 329 रन का लक्ष्य रखा था. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने एक विकेट पर 49 रन बना लिये हैं. क्रेग ब्रैथवेट 17 रन और अल्जारी जोसेफ 08 रन बनाकर नाबाद है. खेल के आखिरी दिन वेस्टइंडीज को जीत के लिये 280 रन बनाने हैं.

खेल के चौथे दिन वेस्टइंडीज (WI VS PAK) ने 39/3 से पारी की शुरूआत की. अल्जारी जोसेफ (04 रन) बनाकर पवेलियन लौट गये. इसके बाद एन. बोनर और ब्लैकवुड के बीच 60 रन की साझेदारी हुई. बोनर 37 रन और ब्लैकवुड 33 रन बनाकर आउट हुए. इन दोनों बल्लेबाजों का विकेट गिरने के बाद वेस्टइंडीज की टीम लड़खड़ा गई. काइले मेयर्स खाता भी नहीं खोेल सके, वहीं जोशुआ सिल्वा ने महज छह रन बनाये. लंच तक वेस्टइंडीज ने आठ विकेट पर 123 रन बनाये. लंच के बाद पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 150 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. जेसन होल्डर ने 26 रन बनाये. पाकिस्तान के लिये शाहीन आफरीदी (Shaheen Afridi) ने छह और मो. अब्बास (Mohammad Abbas) ने तीन विकेट लिये.

पाकिस्तान की टीम ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 176/6 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी. इमरान बट्ट ने 37, बाबर आजम ने 33, आबिद अली ने 29 और अजहर अली ने 22 रन बनाये. पहली पारी में मिली 152 रन की बढ़त के आधार पर पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के सामने 329 रन का लक्ष्य रखा.

स्कोर कार्ड:

पाकिस्तान-पहली पारी- 302/9- घोषित

फवाद आलम- 124 रन नाबाद, बाबर आजम- 75 रन

केमार रोच- तीन विकेट, जेडन सेल्स- तीन विकेट

वेस्टइंडीज पहली पारी- 150/10

बोनर-37 रन, ब्लैकवुड-33 रन

शाहीन आफरीदी-06 विकेट, मो. अब्बास- तीन विकेट

पाकिस्तान दूसरी पारी-176/6

इमरान बट्ट- 37 रन, बाबर आजम- 33 रन

होल्डर- दो विकेट, अल्जारी जोसेफ- दो विकेट

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *