IML T20: अंबाती रायुडू की धमाकेदार पारी से इंडिया मास्टर्स बनीं चैंपियन, वेस्टइंडीज को दी मात

0
Spread the love

India Masters ने 149 रन के लक्ष्य को 17.1 ओवर में ही हासिल कर लिया. अंबाती रायुडू ने अर्धशतक जड़ा.

IML T20

(Image credit- IML T20 X)

Spread the love

IML T20: अंबाती रायुडू की विस्फोटक पारी से इंडिया मास्टर्स ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के पहले खिताब पर कब्जा कर लिया है. रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को छह विकेट से हरा दिया.

फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने भारत के सामने जीत के लिए 149 रन का लक्ष्य रखा था, इंडिया मास्टर्स की टीम ने 17.1 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया.

भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

इससे पहले विनय कुमार और शाहबाज नदीम की धारदार गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज के ड्वेन स्मिथ (35 बॉल में 45 रन) और लेंडल सिमंस (41 बॉल में 57 रन) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका. विनय कुमार ने ब्रायन लारा (06), लेंडल सिमंस के विकेट के साथ कुल तीन विकेट चटकाए, वहीं शाहबाज नदीम ने चार ओवर में एक मेडन के साथ सिर्फ 12 रन देकर दो विकेट लिए.

अंबाती रायुडू और सचिन तेंदुलकर ने की विस्फोटक शुरुआत

149 रन के टारगेट का पीछा करते हुए अंबाती रायुडू और सचिन तेंदुलकर की ओपनिंग जोड़ी ने विस्फोटक शुरुआत की. दोनों बल्लेबाजों ने 67 रन (7.5 ओवर) जोड़े. सचिन तेंदुलकर 18 गेंद में 25 रन (02 चौके, 01 छक्का) बनाकर आउट हुए. अंबाती रायुडू ने हालांकि धुंआधार बल्लेबाजी जारी रखी और अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 50 गेंद में 74 रन (09 चौके, 03 छक्के) ठोक डाले.

गुरकीरत सिंह (14) और युसुफ पठान (00) ने निराश किया, मगर युवराज सिंह (नाबाद 13 रन) और स्टुअर्ट बिन्नी (नाबाद 16 रन) ने भारत को आसानी से जीत दिला दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *