India A Squad: इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम का ऐलान, ईशान किशन, करुण नायर और शार्दुल ठाकुर को मिली जगह

(image credit- X)
India A Squad for England Tour: इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम का ऐलान कर दिया गया है. अभिमन्यु ईश्वरन के नेतृत्व में इंडिया ए की टीम इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी. इस टीम में ईशान किशन, अभिमन्यु ईश्वरन और शार्दुल ठाकुर इस टीम का हिस्सा होंगे, वहीं यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को भी टीम में जगह दी गई है.
शुभमन गिल और साईं सुदर्शन पहले दो मैच के बाद टीम से जुड़ेंगे. इंडिया ए और इंग्लैंड के बीच 30 मई से पहला, 06 जून से दूसरा और 13 जून से तीसरा मैच खेला जाएगा. पहला और दूसरा फर्स्ट क्लास मैच होगा, वहीं तीसरा मैच इंट्रा स्क्वाड होगा.
20 जून से टेस्ट सीरीज की होगी शुरुआत
भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी. यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 चक्र की शुरुआत करेगी.
भारत ए टीम का स्क्वॉड (India A Squad for England Tour)
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान और विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे