WTC 2023-25 Prize Money: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के विनर को मिलेगी भारी रकम, प्राइज मनी में इजाफा

0
WTC 2023-25 Prize Money

(Image credit- ICC X)

Spread the love

WTC 2023-25 Prize Money: आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 की प्राइज मनी (WTC 2023-25 Prize Money) में भारी इजाफा किया है. प्राइज मनी में 125 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है.

अगले महीने ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका के मुकाबले के विजेता को 3.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर (30.78 करोड़ लगभग) मिलेंगे, जो 2021 और 2023 दोनों में दिए गए 1.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर से काफी अधिक है. वहीं उपविजेता के लिए भी यह बुरी खबर नहीं है, क्योंकि उपविजेता के लिए पुरस्कार राशि 800,000 डॉलर से बढ़ाकर 2.16 मिलियन डॉलर (18.46 करोड़ लगभग) कर दी गई है

WTC 2023-25 ​​फाइनल के लिए कुल पुरस्कार राशि 5.76 मिलियन अमेरिकी डॉलर है.आईसीसी के चेयरमेन जय शाह ने गुरुवार को इसका ऐलान किया.

टीम इंडिया को मिलेगी बड़ी रकम

तीसरे नंबर पर रहने वाली भारतीय टीम को भारी रकम मिलेगी. टीम इंडिया को लगभग 12.31 करोड़ दिए जाएंगे. वहीं नंबर चार पर रही न्यूजीलैंड की टीम को लगभग 10.26 करोड़ मिलेंगे.

Virat Kohli ने टेस्ट से लिया संन्यास, इंग्लैंड सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका

WTC 2023-25 प्राइज मनी (WTC 2023-25 Prize Money)

विजेता – 30.78 करोड़

उपविजेता – 18.46 करोड़

भारत – 12.31 करोड़

न्यूजीलैंड – 10.26 करोड़

इंग्लैंड – 8.2 करोड़

श्रीलंका – 7.18 करोड़

बांग्लादेश – 6.15 करोड़

वेस्ट इंडीज – 5.13 करोड़

पाकिस्तान – 4.10 करोड़

11 जून से खेला जाएगा फाइनल

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 का फाइनल 11 जून से लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा.साउथ अफ्रीका पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है, वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम पिछले सीजन की विजेता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *