Mustafizur Rahman की दिल्ली कैपिटल्स की एंट्री, नौ करोड़ का खिलाड़ी हुआ बाहर

(Image credit- X)
Mustafizur Rahman in IPL 2025: बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान की आईपीएल 2025 में एंट्री हुई है. वह दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा होंगे. उन्हें जैक फ्रेजर मैक्गर्क की जगह टीम में शामिल किया गया है. जैक फ्रेजर मैक्गर्क आईपीएल 2025 के शेष मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया से नहीं लौटेंगे.
जैक फ्रेजर मैक्गर्क को दिल्ली कैपिटल्स ने नौ करोड़ में रिटेन किया था. हालांकि मैक्गर्क इस सीजन अपना प्रभाव नहीं छोड़ सके. मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) छह करोड़ रुपए में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बने हैं.
मुस्तफिजुर रहमान का आईपीएल करियर
मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) ने अब तक 57 आईपीएल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 61 विकेट चटकाए हैं. वह आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए पहले खेल चुके हैं. पिछले सीजन चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हुए उन्होंने नौ मैचों में 14 विकेट हासिल किए थे, हालांकि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में वह अनसोल्ड रहे थे.
IPL 2025 का नया शेड्यूल जारी, कब से शुरू होंगे मुकाबले, कब होगा फाइनल ?
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज की टीम में एंट्री से दिल्ली कैपिटल्स की टीम और मजबूत हुई है. आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 11 में 06 मैच जीते हैं, टीम अंकतालिका में पांचवें नंबर पर है और टीम के लिए प्लेऑफ के रास्ते अभी खुले हैं.