Categories

May 10, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

Diwali के दिन भूलकर भी न करें यह कार्य, मां लक्ष्मी हो जायेंगी नाराज

1 min read
diwali 2020

diwali 2020

दिवाली (Diwali)प्रकाश का त्योहार है. इस दिन मां लक्ष्मी (Lord Laxmi) की पूजा की जाती है. माता लक्ष्मी यानि धन की देवी को प्रसन्न करने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं, लेकिन इन उपायों के साथ बहुत सारी सावधानियां भी बरतनी जरूरी है. शास्त्रों के अनुसार कई सारे कार्य ऐसे हैं जिन्हें करने से मां लक्ष्मी की कृपा नहीं बरसती.

माता-पिता और बुजुर्गों का अपमान न करें

दिवाली (Diwali) पर माता-पिता और बड़े बुजुर्गों का अनादर नहीं करना चाहिए. जो लोग माता-पिता का अनादर करते हैं, उनके यहां देवी-देवताओं की कृपा नहीं होती है और दरिद्रता बनी रहती है.किसी को धोखा ना दें. झूठ न बोलें. सभी से प्रेम पूर्वक व्यवहार करें.

सुबह देर तक नहीं सोना चाहिए

दिवाली (Diwali) के दिन सुबह देर तक नहीं सोना चाहिए. शास्त्रों के अनुसार दीपावली के दिनों में ब्रह्म मुहूर्त में ही उठ जाना चाहिए.जो लोग इन दिनों में सूर्योदय के बाद तक सोते रहते हैं, उन्हें महालक्ष्मी की कृपा प्राप्त नहीं हो पाती है.

घर में गंदगी न रखें

दिवाली (Diwali) पर घर में गंदगी नहीं फैलानी चाहिए. जो घर स्वच्छ रहता है वहां मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.

क्रोध न करें

दिवाली (Diwali) पर क्रोध नहीं करना चाहिए और जोर चिल्लाना भी अशुभ रहता है. जो लोग इस दिन क्रोध करते हैं या जोर से चिल्लाते हैं, उन्हें लक्ष्मी की कृपा प्राप्त नहीं हो पाती है.

शाम के समय न सोएं

कुछ विशेष परिस्थितियों को छोड़कर दिन में या शाम के समय सोना नहीं चाहिए. यदि कोई व्यक्ति बीमार है, वृद्ध है या कोई स्त्री गर्भवती है तो वह दिन में या शाम को सो सकती हैं, लेकिन स्वस्थ व्यक्ति को दिन में या शाम को सोना नहीं चाहिए. शास्त्रों के अनुसार जो लोग ऐसे समय में सोते हैं, वे निर्धन बने रहते हैं.

वाद-विवाद न करें

दिवाली (Diwali) के दिन किसी से झगड़ा नहीं करना चाहिए. जिन घरों में झगड़ा या कलह होता है, वहां देवी की कृपा नहीं होती है. घर के साथ ही बाहर भी इस बात का ध्यान रखें कि किसी से वाद-विवाद या झगड़ा ना करें.

नशा न करें

दिवाली (Diwali) के दिन किसी तरह का नशा नहीं करना चाहिए. जो नशा करते हैं वह हमेशा निर्धन बने रहते हैं. नशे की हालत में घर की शांति भंग हो सकती है और सभी सदस्यों को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *