IPL 2025 playoffs: GT, RCB और PBKS ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई, कौन होगी चौथी टीम ?

0
IPL 2025 playoffs Venue

(Image credit- IPL)

Spread the love

IPL 2025 playoffs: आईपीएल 2025 में रविवार को गुजरात टाइटंस की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से हरा दिया. दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस के सामने जीत के लिए 200 रन का लक्ष्य रखा था, साईं सुदर्शन के नाबाद शतक (108 रन) और शुभमन गिल के नाबाद 93 रन की मदद से गुजरात टाइटंस ने इस लक्ष्य को बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया. गुजरात की टीम इस जीत के साथ प्लेऑफ में पहुंच गई है और नौवीं जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर भी कब्जा कर लिया है.

गुजरात टाइटंस की इस जीत के साथ ही तीन टीमों ने आईपीएल 2025 के प्लेऑफ (IPL 2025 Playoffs) में जगह बना ली है. गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की टीम अब आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. चौथी टीम का फैसला होना बाकी है.

चौथी टीम के लिए तीन दावेदार

आईपीएल 2025 के प्लेऑफ (IPL 2025 Playoffs) की चौथी टीम के लिए तीन टीमें रेस में है, इसमें मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपरजाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम शामिल है. सभी टीमों को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अब अपने सभी मुकाबले जीतने होंगे.

मुंबई इंडियंस के पास 14 अंक है और टीम के दो मुकाबले शेष हैं, वहीं दिल्ली कैपिटल्स के पास 13 अंक है और टीम के दो मैच बचे हैं. लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम के पास 10 अंक है और टीम के तीन मैच शेष हैं. तीनों टीमों के बीच प्लेऑफ में पहुंचने के लिए तगड़ी जंग देखने को मिलेगी. बुधवार को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला खेला जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *