DC VS GT: केएल राहुल के शतक पर भारी पड़ी साईं सुदर्शन की सेंचुरी, गुजरात टाइटंस ने आईपीएल में रचा इतिहास

(Image Credit- IPL X)
DC VS GT: साईं सुदर्शन के शतक और शुभमन गिल के साथ नाबाद 205 रन की साझेदारी की बदौलत गुजरात टाइटंस की टीम ने आईपीएल 2025 में रिकॉर्ड 10 विकेट से जीत हासिल की है. रविवार को खेले गए मैच में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स (DC VS GT) को हराया. दिल्ली के लिए केएल राहुल ने शतकीय पारी खेली, मगर उनका यह शतक बेकार हो गया.
गुजरात टाइटंस (DC VS GT) की इस जीत के साथ तीन टीमों ने आईपीएल 2025 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. गुजरात टाइटंस, आरसीबी और पंजाब किंग्स प्लेऑफ में पहुंच गई है. 18 अंक के साथ गुजरात टाइटंस फिलहाल टॉप पर है.
दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट पर 199 रन बनाए. केएल राहुल ने आईपीएल में अपना पांचवां शतक लगाया और 65 बॉल में 112 रन बनाकर नाबाद रहे. अभिषेक पोरेल ने 30 रन, अक्षर पटेल ने 25 रन और ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 21 रन बनाए.
सुदर्शन और गिल के बीच रिकॉर्ड साझेदारी
200 रन के लक्ष्य को साईं सुदर्शन और शुभमन गिल की जोड़ी ने 19 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया. साईं सुदर्शन ने आईपीएल का अपना दूसरा शतक लगाया और 61 बॉल में 108 रन (12 चौके, 04 छक्के) रन बनाकर नाबाद रहे. शुभमन गिल ने 53 बॉल में 93 रन (03 चौके, 07 छक्के) की नाबाद पारी खेली.
कौन हैं प्रियांश आर्य, आईपीएल में 39 बॉल में जड़ा शतक, गंभीर से है कनेक्शन
गुजरात टाइटंस ने रचा इतिहास
गुजरात टाइटंस ने इस जीत के साथ इतिहास रचा है, पहली बार किसी टीम ने आईपीएल में 200 प्लस का टारगेट बिना कोई विकेट गंवाए हासिल किया है.