
(Image Credit- IPL X)
LSG Eliminated from IPL 2025 Playoffs: अभिषेक शर्मा की 20 गेंद में 59 रन की विस्फोटक पारी की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 में सोमवार को लखनऊ सुपरजायंट्स को छह विकेट से हरा दिया. लखनऊ की टीम इस हार के साथ आईपीएल के प्लेऑफ की रेस से बाहर (LSG Eliminated from IPL 2025 Playoffs) हो गई है. अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया.
एलएसजी की यह 12 मैच में सातवीं हार है और टीम 10 अंक के साथ तालिका में सातवें स्थान पर है.
LSG प्लेऑफ से बाहर होने वाली पांचवीं टीम बनी
लखनऊ की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर (LSG Eliminated from IPL 2025 Playoffs) होने वाली पांचवीं टीम बनी है. अब प्लेऑफ की चौथी टीम के लिए मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीम के बीच संघर्ष होगा.
एलएसजी ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर सात विकेट पर 205 रन का बड़ा स्कोर खड़ा बनाया. मिशेल मार्श और एडेन मारक्रम ने पहले विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी की. मार्श ने 39 गेंद की पारी में छह चौके और चार छक्के की मदद से 65 जबकि मारक्रम ने 38 गेंद में 61 रन की पारी में चार छक्के और इतने ही चौके जड़े. निकोलस पूरन ने भी 29 गेंद में 45 रन का योगदान दिया. ऋषभ पंत आईपीएल 2025 में सातवीं बार दहाई का आंकड़ा नहीं पार सके और सिर्फ सात रन बनाकर आउट हो गए.
रवि बिश्नोई के ओवर में अभिषेक ने जड़े चार लगातार छक्के
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए अथर्व तायडे (13) का विकेट जल्दी गंवाया, मगर इसके बाद अभिषेक शर्मा और इशान किशन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. अभिषेक शर्मा ने रवि विश्नोई के ओवर में लगातार चार छक्के लगाए और 18 गेंद में अर्धशतक बनाया. अभिषेक शर्मा ने 59 रन की पारी में चार चौके और छह छक्के लगाए.
दिग्वेश राठी से भिड़े अभिषेक शर्मा
अभिषेक के आउट होने के बाद उनकी गेंदबाज दिग्वेश राठी के साथ जमकर भिड़ंत भी हुई. हेनरिक क्लासेन (28 गेंद में 47), कामिन्दु मेंडिस ( 21 गेंद में 32 रन पर रिटायर्ड हर्ट) और इशान किशन (28 गेंद में 35 रन) के उपयोगी योगदान से सनराइजर्स हैदराबाद ने मुकाबले को 18.2 ओवर में ही अपने नाम कर लिया. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में यह सबसे बड़ा रन चेज है.