Categories

April 20, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

भारत-न्यूजीलैंड के बीच WTC फाइनल ड्रॉ या टाई हुआ तो कौन होगा विजेता, आईसीसी ने दिया जवाब

1 min read
Ind vs Nz 2nd test

Ind vs Nz 2nd test (Photo-twitter)

भारत-न्यूजीलैंड (IND VS NZ) के बीच 18 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) खेला जायेगा. इंग्लैंड में आयोजित होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को लेकर अधिकांश लोगों के मन में सवाल है कि अगर यह टेस्ट ड्रॉ या रद्द होता है, तो विजेता कौन होगा. इस सवाल को लेकर आईसीसी (ICC) ने जवाब दिया है.

आईसीसी (ICC) के मुताबिक मैच के ड्रा या टाई होने की स्थिति में दोनों टीमों (IND VS NZ) को विजेता घोषित किया जायेगा. आईसीसी ने कहा है कि अगर फाइनल मैच ड्रॉ होता है तो इंडिया और न्यूजीलैंड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के ज्वाइंट विनर होंगे. मैच टाई होने की स्थिति में भी आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप दोनों टीमें आपस में शेयर करेंगी.  आईसीसी (ICC) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिये रिजर्व डे भी रखा है. अगर मैच में बारिश या अन्य किसी वजह से बाधा आती है तो 23 जून को रिजर्व डे के रूप में रखा गया है.

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के फैसले से आईपीएल फ्रेंचाइजी टीमों की बढ़ी मुसीबत, अब होगी यह परेशानी

साल 2019 में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की शुरूआत हुई थी. कोरोना की वजह से कई मुकाबले नहीं खेले गये, पिछले साल आईसीसी ने टेस्ट चैंपियनशिप के नियमों में बदलाव किया. भारतीय टीम ने 520 प्वाइंट्स के साथ चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल किया, वहीं न्यूजीलैंड की टीम 420 प्वाइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर रही. इंग्लैंड को तीसरा स्थान मिला. फाइनल में टॉप- टू टीमों के बीच 18 जून से फाइनल मुकाबला खेला जाना है.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

2 thoughts on “भारत-न्यूजीलैंड के बीच WTC फाइनल ड्रॉ या टाई हुआ तो कौन होगा विजेता, आईसीसी ने दिया जवाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *