Categories

April 26, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिये भारतीय महिला टीम का ऐलान, यास्तिका, मेघना और रेणुका नया चेहरा

1 min read
Indian women cricket team

Indian women cricket team (Photo-BCCI)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज (INDW VS AUSW) के लिये भारतीय महिला टीम (India women team for Australia) का ऐलान कर दिया गया है. भारतीय टीम में गुजरात की बल्लेबाज यास्तिका भाटिया (Yastika Bhatia), रेलवे की गेंदबाज मेघना सिंह (Meghna Singh) और हिमाचल प्रदेश की गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर को पहली बार जगह दी गई है. इसके अलावा राजेश्वरी गायकवाड़ की भी टीम में वापसी हुई है. इंग्लैंड दौरे पर गई 18 सदस्यीय टीम (India women team for Australia) में 14 को बरकरार रखा गया है.

राधा यादव, अरूंधति रेड्डी, प्रिया पूनिया और इंद्रानी राय वनडे और टेस्ट टीम में जगह बनाने में नाकाम रही. राधा यादव, अरूंधति रेड्डी रिचा घोष टी-20 सीरीज (INDW VS AUSW) के लिये चुना गया है. यास्तिका भाटिया (Yastika Bhatia), मेघना सिंह (Meghna Singh) और राजेश्वरी गायकवाड़ को वनडे और टेस्ट टीम के अलावा टी-20 टीम में भी जगह मिली है. वहीं हिमाचल प्रदेश की रेणुका सिंह ठाकुर (Renuka Singh Thakur) को पहली बार टी-20 के लिये चुना गया है.

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल:

19 सितंबर- पहला वनडे

22 सितंबर- दूसरा वनडे

24 सितंबर- तीसरा वनडे

30 सितंबर- 03 अक्टूबर- एकमात्र टेस्ट (डे नाइट)

07 अक्टूबर- पहला टी-20

09 अक्टूबर- दूसरा टी-20

11 अक्टूबर- तीसरा टी-20

भारतीय टीम:

टेस्ट और वनडे सीरीज:

मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उप कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, पूनम राउत, जेमिमाह रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, यास्तिका भाटिया, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शिखा पांडेय, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, रिचा घोष, एकता विष्ट.

टी-20 सीरीज:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), शेफाली वर्मा, पूनम राउत, जेमिमाह रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, यास्तिका भाटिया, शिखा पांडेय, मेघना सिंह, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, रिचा घोष (विकेटकीपर), हरलीन देओल, अरूंधति रेड्डी, राधा यादव, रेणुका सिंह ठाकुर

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *