Categories

April 26, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

IPL 2020: डिविलियर्स की तूफानी पारी, बैंगलोर ने राजस्थान को सात विकेट से हराया

1 min read
AB de Villiers

AB de Villiers (Photo- IPL Twitter Page)

विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) के तूफानी अर्धशतक की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को सात विकेट से हरा दिया. राजस्थान ने बैंगलोर के सामने जीत के लिये 178 रन का लक्ष्य रखा था, बैंगलोर ने 20वें ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया. एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

इससे पहले राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया. मैच में ओपनिंग करने उतरे रॉबिन उथप्पा का बल्ला इस मैच में चला. उथप्पा ने 41 रन (22 गेंद) की तेजतर्रार पारी खेली. बेन स्टोक्स ने 15 और संजू सैमसन ने नौ रन बनाये. कप्तान स्टीव स्मिथ भी फॉर्म में लौटे और 57 रन (36 गेंद) की पारी खेली. जोस बटलर ने 24 और राहुल तेवतिया ने नाबाद 19 रन बनाये. राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट पर 177 रन बनाये. क्रिस मॉरिस ने चार विकेट लिये. युजवेंद्र चहल को दो सफलता मिली.

IPL 2020: मुंबई इंडियस की लगातार पांचवीं जीत, केकेआर को आठ विकेट से हराया 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने संभलकर शुरूआत की. एरोन फिंच (14 रन) हालांकि जल्दी आउट हो गये. मगर इसके बाद विराट कोहली और देवदत्त पडिडकल ने 79 रन की साझेदारी की. पडिडकल ने 37 और कोहली 43 रन बनाकर आउट हुए. इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने तूफानी पारी खेली. डिविलियर्स ने 22 गेंद में 55 रन की विस्फोटक पारी खेली. एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने अपनी पारी के दौरान छह छक्के और एक चौके लगाये. 19वें ओवर में डिविलियर्स ने जयदेव उनादकट को पहली तीन गेंद तीन छक्के जड़े, यह मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. आखिरी ओवर में बैंगलोर को 10 रन की जरूरत थी. डिविलियर्स ने 20वें ओवर की चौथी गेंद पर छक्का जड़कर टीम को जीत दिला दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *