Categories

April 26, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

IPL 2023: विराट कोहली के शतक के आगे फीकी पड़ी क्लासेन की सेंचुरी, RCB ने SRH को हराया

विराट कोहली के आईपीएल के छठे शतक से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद जिंदा रखी है. आरसीबी ने सीजन की सातवीं जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर कब्जा कर लिया है.

सनराइजर्स हैदराबाद ने हेनरिक क्लासेन के शतक से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने जीत के लिए 187 रन का लक्ष्य रखा था, आरसीबी ने 19.2 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया. हेनरिक क्लासेन के शतक पर विराट कोहली की सेंचुरी भारी पड़ी.

कोहली ने 63 गेंद में 100 रन बनाए. उन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक के क्रिस गेल के रिकॉर्ड की बराबरी की. कोहली और गेल के नाम अब आईपीएल में सर्वाधिक छह छह शतक है.

इससे पहले आरसीबी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. सनराइजर्स हैदराबाद ने हेनरिक क्लासेन के आईपीएल के पहले शतक से 20 ओवर में पांच विकेट पर 186 रन बनाए, हेनरिक क्लासेन ने 51 गेंद में 104 रन (08 चौका, छह छक्का) की पारी खेली. हैरी ब्रूक 27 रन बनाकर नाबाद रहे.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने 19.2 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. ओपनर फाफ डू प्लेसिस और विराट कोहली के बीच रिकॉर्ड 172 रन की साझेदारी हुई. विराट कोहली ने 62 गेंद में अपना शतक पूरा किया. आईपीएल में चार साल बाद कोहली के बल्ले से शतक आया है. कोहली ने 63 गेंद में 100 रन (12 चौका, 04 छ्क्का) की पारी खेली. वहीं फाफ डू प्लेसिस ने 47 गेंद में 71 रन बनाए. ग्लेन मैक्सवेल (05 रन नाबाद) और माइकल ब्रेसवेल (04 रन नाबाद) ने मैच को खत्म किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *