MI VS DC: मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ में बनाई जगह, दिल्ली कैपिटल्स को हराया, सूर्या की तूफानी पारी

(image credit- IPL/BCCI)
MI VS DC: सूर्य कुमार यादव की तूफानी पारी (43 बॉल में 73 रन नाबाद) के बाद मिचेल सेंटनर (03/11) और जसप्रीत बुमराह (03/12) की धारदार गेंदबाजी की मदद से मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स (MI VS DC) को 59 रन से हराकर आईपीएल 2025 के प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है.
बुधवार को खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस (MI VS DC) के 181 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम 121 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. इस हार के साथ दिल्ली कैपिटल्स का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना पूरा नहीं हो सका.
प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम है. गुजरात टाइटंस, आरसीबी और पंजाब किंग्स पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है.
मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज एक मुश्किल पिच पर पहले बल्लेबाजी करते हुए संघर्ष करते दिखे, रोहित शर्मा (05) जल्दी आउट हो गए. वहीं विल जैक्स (21), रियान रिकल्टन (25), तिलक वर्मा (27) और हार्दिक पांड्या (03) भी बड़ी पारी नहीं खेल सके.
आखिरी दो ओवर में मुंबई ने 48 रन ठोके
मुंबई इंडियंस (MI VS DC) की टीम ने 18 ओवर में पांच विकेट पर 132 रन बनाए थे, मगर 19वें और 20वें ओवर में सूर्य कुमार यादव और नमन धीर की जोड़ी ने तबाही मचा दी. मुकेश कुमार के 19वें ओवर में 27 रन बने, जिसमें नमन धीर का दो चौके और दो छक्के शामिल थे. वहीं 20वें ओवर में दुष्मंता चमीरा को सूर्य कुमार यादव ने दो चौके और दो छक्के के साथ 21 रन ठोके. सूर्य कुमार यादव ने अपनी पारी में सात चौके और चार छक्के लगाए, उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. नमन धीर ने 08 बॉल में नाबाद 24 रन बनाए.
121 रन पर सिमट गई दिल्ली कैपिटल्स की पारी
181 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम 18.2 ओवर में 121 रन पर ढेर हो गई. समीर रिजवी 39 रन के साथ टॉप स्कोरर रहे, वहीं विपराज निगम ने 20 और आशुतोष शर्मा ने 18 रन का योगदान दिया. केएल राहुल सिर्फ 11 रन बना सके, डुप्लेसिस ने 06 रन की पारी खेली. तबीयत खराब होने की वजह से अक्षर पटेल इस मुकाबले में नहीं खेले.