RR VS PBKS: पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराया, नेहाल बढ़ेरा और शशांक सिंह ने खेली विस्फोटक पारी

(Image credit- IPL X)
RR VS PBKS: नेहाल वढेरा (70) और शशांक सिंह (नाबाद 59 ) के तूफानी अर्धशतक के बाद हरप्रीत बराड़ (22 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी से पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स (RR VS PBKS) को 10 रन से हरा दिया. पंजाब किंग्स की टीम इस जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है.
पंजाब ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 219 रन का स्कोर बनाने के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम को 20 ओवर में सात विकेट पर 209 रन पर रोक लिया. राजस्थान रॉयल्स के लिए ध्रुव जुरेल (51) और यशस्वी जायसवाल (50) ने अर्धशतकीय पारी खेली. वैभव सूर्यवंशी ने 15 बॉल में 40 रन बनाए.
कौन हैं प्रियांश आर्य, आईपीएल में 39 बॉल में जड़ा शतक, गंभीर से है कनेक्शन
पंजाब की 12 मैचों में यह आठवीं जीत है और वह 17 अंकों के साथ तालिका में आरसीबी के बाद दूसरे स्थान पर है. पंजाब ने इस तरह प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। दूसरी तरफ राजस्थान को 13 मैचों में 10 वीं हार का सामना करना पड़ा और वह नौंवें स्थान पर है.