Shubman Gill बने टीम इंडिया के नए कप्तान, इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान

0
Shubman Gill

(Image credit- X)

Spread the love

Shubhman Gill Captain: इंग्लैंड में जून में शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. शुभमन गिल (Shubman Gill) को भारत की टेस्ट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है. ऋषभ पंत टीम के उपकप्तान होंगे. 20 जून से पांच मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट खेला जाएगा.

इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम में करुण नायर, शार्दुल ठाकुर और साई सुदर्शन भी शामिल हैं, लेकिन मोहम्मद शमी को टीम में शामिल नहीं किया गया है. मोहम्मद शमी चोट की वजह से टीम से बाहर हुए हैं. श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, अक्षर पटेल और हर्षित राणा की टीम में अनदेखी की गई है.

आठ साल बाद करुण नायर की वापसी

करुण नायर ने आठ साल बाद टीम इंडिया में वापसी की है, वह आखिरी बार 2017 में भारतीय टीम के लिए खेलते नजर आए थे.

शुभमन गिल (Shubman Gill) को कप्तान बनाए जाने से भारतीय क्रिकेट में एक नए युग की शुरुआत हुई है, जो रोहित शर्मा के इस प्रारूप से संन्यास लेने के बाद आया है. रोहित के अलावा, जिन्होंने फरवरी 2022 से भारत की कप्तानी की थी, उनके साथी दिग्गज विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन ने भी टेस्ट को अलविदा कह दिया है.

2008-2025: IPL Auction के हर सीजन के सबसे महंगे प्लेयर्स

शुभमन गिल युवा कप्तानों की लिस्ट में शामिल

25 वर्ष और 258 दिन की उम्र में गिल टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी करने वाले पांचवें सबसे युवा क्रिकेटर बन गए हैं. उनसे पहले मंसूर अली खान पटौदी (21 वर्ष, 77 दिन), सचिन तेंदुलकर (23 वर्ष, 169 दिन), कपिल देव (24 वर्ष, 48 दिन) और रवि शास्त्री (25 वर्ष, 229 दिन) हैं.

इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप, कुलदीप यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *