PBKS VS DC: दिल्ली कैपिटल्स ने जीत के साथ खत्म किया सफर, समीर रिजवी की तूफानी पारी

0
PBKS VS DC

(Image Credit- IPL X)

Spread the love

PBKS VS DC: समीर रिजवी (Samir Rizwi) और करुण नायर (Karun Nair) की पारी से दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) में जीत के साथ अपने अभियान को खत्म किया है. शनिवार को खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स (PBKS VS DC) को छह विकेट से हरा दिया.

दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 में 15 अंक (सात जीत, छह हार, एक N/R) के साथ अपने अभियान को समाप्त किया. वहीं पंजाब किंग्स को इस सीजन चौथी हार मिली.

दिल्ली कैपिटल्स (PBKS VS DC) के सामने जीत के लिए 207 रन का लक्ष्य था, दिल्ली कैपिटल्स ने 19.3 ओवर में चार विकेट खोकर टारगेट को हासिल कर लिया. समीर रिजवी ने 25 बॉल में नाबाद 58 रन बनाए. करुण नायर ने 44 रन बनाए.

207 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने केएल राहुल (21 बॉल में 35 रन) और फाफ डुप्लेसिस (15 बॉल में 23 रन) की पारी से शानदार शुरुआत की. सैदिकुल्लाह अटल ने डेब्यू मैच में 16 बॉल में 22 रन बनाए. करुण नायर ने पारी को संभाले रखा और 27 बॉल में 44 रु। की पारी खेली

समीर रिजवी ने जड़ा पहला अर्धशतक

समीर रिजवी एक बार फिर आक्रामक अंदाज में नजर आए और आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक लगाया. समीर रिजवी ने 25 बॉल में 58 रन की नाबाद पारी में तीन चौके और पांच छक्के लगाए. ट्रिस्टन स्टब्स ने 14 बॉल में नाबाद 18 रन बनाए. इन दोनों बल्लेबाजों ने दिल्ली कैपिटल्स को 19.3 ओवर में जीत दिला दी.

पंजाब किंग्स ने बनाए थे 206 रन

इससे पहले पंजाब किंग्स (PBKS VS DC) ने कप्तान श्रेयस अय्यर के 34 बॉल में 53 रन, मार्कस स्टोइनिस के 16 बॉल में नाबाद 44 रन, जोश इंग्लिस के 12 बॉल में 32 रन और प्रभसिमरन सिंह के 18 बॉल में 28 रन की मदद से 20 ओवर में आठ विकेट पर 206 रन बनाए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *