Categories

April 26, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

11 जून से पटना में महिला चैलेंजर्स प्लेयर्स लीग का होगा आयोजन, टूर्नामेंट के संचालन के लिये कमिटी का गठन

1 min read
Women Challengers Players League

Women Challengers Players League

पटना. यूसी स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित महिला चैलेंजर्स प्लेयर्स लीग (Women Challengers Players League) 11 जून से राजवंशी नगर स्थित ऊर्जा मैदान पर खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट (Women Challengers Players League) में नालंदा विज़ार अवेंजर्स ,वैशाली फार्म चाउ एंजेल्स , मगध एसजी स्टारलेट्स , टीएनपी अवेंजर्स की टीम खिताब के लिये आपस में भिड़ेगी. 28 मई को टूर्नामेंट को लेकर खिलाड़ियों का ट्रायल हुआ था.

लीग ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली दो टीमों के बीच फाइनल (Women Challengers Players League) खेला जायेगा. फाइनल मैच 14 जून को खेला जायेगा. यह टूर्नामेंट बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त है. इस टूर्नामेंट की अध्यक्ष मधु शर्मा जी के अध्यक्षता में महिला चैलेंजर प्लेयर्स लीग का सफल संचालन के लिए कमिटी गठित की गई है.

कमिटी:

चेयरमैन-शिवानी राय
अध्य्क्ष- मधु शर्मा
उपाध्यक्ष- मोहित श्रीवास्तव
सचिव- रणधीर कुमार
कोषाध्यक्ष- अनिमेश नारायण
संयुक्त सचिव- रंजीत कुमार
जी एम- अजय यादव
जी एम
लॉजिस्टिक- ललित शुक्ला
अध्य्क्ष टेक्निकल कमिटी- प्रकाश कुमार, सुरेश मिश्र
मीडिया कमिटी- रवि आनंद, आशीष भट्टाचार्य कृष्णा पटेल ,
जी एम टीम मैनेजमेंट- योषिता पटवर्धन, अनिर्वाण सिंह
कानूनी सलाहकार एवं अतिथि सत्कार
श्री सुजय सौरभ,
सुश्री शाम्भवी राज
मैच रेफरी :- सौरभ चक्रवर्ती
ग्राउंड और फ़ूड कमिटी :-
ज्योति कुमार, शिवम झा , निखिल सिंह, गौरव कुमार, नीरज कुमार

संरक्षक- अजय नारायण शर्मा,
सुनील सिंह,
प्रणव पांडेय
राजेश कुमार,
चंद्रशेखर,
राजेश मिश्रा,
कन्हैया यादव

खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुकइंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *