Categories

April 26, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

Tokyo Olympics: पूजा रानी और दीपिका ने जगाई मेडल की उम्मीद, ओलंपिक का छठा दिन भारत के लिये कैसा रहा ?

1 min read
Tokyo Olympics Day Six

Tokyo Olympics Day Six

टोक्यो ओलंपिक का छठा दिन (Tokyo Olympics Day Six) भारत के लिये काफी अच्छा रहा. पीवी सिंधु नॉकआउट दौर में पहुंच गई है. वहीं महिला बॉक्सर पूजा रानी (Pooja Rani) ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाकर मेडल की उम्मीद जगाई है. दीपिका कुमारी ने तीरंदाजी के व्यक्तिगत मुकाबले में अंतिम आठ में जगह बना ली है. दीपिका कुमारी से भी मेडल की उम्मीद है. हालांकि भारतीय महिला हॉकी टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा, महिला टीम पर ओलंपिक से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है.

पूजा रानी क्वार्टरफाइनल में पहुंची:

भारत की महिला बॉक्सर पूजा रानी (Pooja Rani) ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाकर मेडल की उम्मीद जगाई है. 75 किलो वर्ग में उतरी पूजा रानी ने प्री क्वार्टर फाइनल में अल्जीरिया की इचराक चैब को 5-0 से हरा दिया. पूजा रानी तीनों सेट में अल्जीरिया की बॉक्सर पर भारी रही.

दीपिका कुमारी क्वार्टर फाइनल में पहुंची:

महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी ने तीरंदाजी में भारत की उम्मीद बनाये रखी है. दीपिका कुमारी ने राउंड 16 का मुकाबला जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. दीपिका ने अंतिम-16 के मुकाबले में अमेरिका की जेनिफर फर्नाडेज को मात दी.

बी साई प्रणीत को मिली हार:

भारतीय शटलर बी साई प्रणीत को टोक्यो ओलंपिक 2020 के ग्रुप डी के मैच में हार का सामना करना पड़ा. मेंस सिंगल्स में बी साई प्रणीत को सीधे सेटों में नीदरलैंड्स के मार्क कालजोउ के हाथों 14-21, 21-14 से हार का सामना करना पड़ा.

तीरंदाजी में प्रवीण जाधव और तरूणदीप हारे:

ओलंपिक के छठे दिन (Tokyo Olympics Day Six) तीरंदाजी में प्रवीण जाधव और तरूणदीप को हार का सामना करना पड़ा. प्रवीण जाधव को अंतिम 16 में अमेरिका के ब्रेडी एलिसन के हाथों 0-6 से हार मिली. एलिसन दुनिया के नंबर 1 तीरंदाज हैं. वहीं तरूणदीप का सफर अंतिम 32 में ही खत्म हो गया. इजरायली खिलाड़ी इटे शैनी ने उन्हें 6-5 से मात दी.

रोईंग में भी भारत को मिली निराशा:

ओलंपिक के छठे दिन (Tokyo Olympics Day Six) रोईंग में भी भारत को निराशा हाथ लगी. अर्जुन लाल और अरविंद पुरुष डबल स्कल्स सेमीफाइनल ए/बी 2 में हार गए हैं. भारतीय जोड़ी आखिरी स्थान पर रही. इसमें कुल  6 जोड़ी हिस्सा ले रही थी.

पीवी सिंधु नॉकआउट में पहुंची:

पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने बुधवार को खेले गये अपने दूसरे मैच में हांगकांग की खिलाड़ी च्युंग एनगान यी को आसानी से हराकर नॉकआउट राउंड में जगह बना ली है. बैडमिंटन के महिला सिंगल्स के मुकाबले में पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने हांगकांग की खिलाड़ी को 21-9 और 21-16 से मात दिया. सिंधु ने महज 35 मिनट में मुकाबले को जीत लिया. पीवी सिंधु (PV Sindhu) का अंतिम-16 में मुकाबला डेनमार्क की दुनिया की 12वें नंबर की खिलाड़ी मिया ब्लिचफेल्ट से होगा. पीवी सिंधु और मिया ब्लिचफेल्ट इससे पहले पांच बार आपस में भिड़ चुके हैं, जिसमें सिंधु ने चार बार जबकि ब्लिचफेल्ट ने एक बार जीत हासिल की है.

भारतीय महिला हॉकी टीम ने किया निराश:

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian Women Hockey Team) ने एक बार फिर निराश किया. भारतीय महिला टीम को ग्रेट ब्रिटेन ने 4-1 से हरा दिया. ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian Women Hockey Team) की लगातार तीसरी हार है. इस हार के साथ ही भारतीय महिला टीम के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की राह कठिन हो गई है. भारत के अब सिर्फ दो मुकाबले बचे हैं, टीम इंडिया अगर बड़े अंतर से दोनों मैच जीतती है, तब क्वार्टर फाइनल में जगह बना सकती है. ओलंपिक के पहले मैच में भारतीय महिला टीम (Indian Women Hockey Team) को नीदरलैंड्स से 5-1 और दूसरे मैच में जर्मनी से 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *